Big news for Jio users by spending 90 rupees less you can get 126GB data free calls 84 days validity 889 vs 799 Plan Jio यूजर्स ध्याने दें: 90 रुपए कम खर्च कर भी 84 दिन तक मिलेगा 126GB डेटा, FREE कॉल्स का मजा
Hindi Newsफोटोगैजेट्सJio यूजर्स ध्याने दें: 90 रुपए कम खर्च कर भी 84 दिन तक मिलेगा 126GB डेटा, FREE कॉल्स का मजा

Jio यूजर्स ध्याने दें: 90 रुपए कम खर्च कर भी 84 दिन तक मिलेगा 126GB डेटा, FREE कॉल्स का मजा

लंबी वैलिडिटी वाले प्लान से रिचार्ज करने का प्लान कर रहे हैं तो जियो का यह रिचार्ज प्लान आपके लिए बेस्ट है। जियो के इस प्लान में 90 रुपये कम खर्च कर रोज 1.5GB डेटा, फ्री कॉल्स-एसएमएस, 84 दिन की वैलिडिटी मिलती है।

Himani GuptaTue, 18 Feb 2025 07:11 PM
1/4

Jio Best 84 Days Plan:

अगर आप रिलायंस जियो के प्रीपेड यूजर हैं और लंबी वैलिडिटी वाले प्लान से रिचार्ज करने का प्लान कर रहे हैं तो जियो का यह रिचार्ज प्लान आपके लिए बेस्ट रहेगा। जियो का यह प्लान 90 रुपये सस्ते में रोज 1.5GB डेटा, फ्री कॉल्स-एसएमएस, 84 दिन की वैलिडिटी मिलती है। दोनों प्लान्स की कीमत में 90 रुपये का अंतर है। आइए आपको डिटेल में बताते हैं कि हम किन दो प्लान्स की बात कर रहे हैं:

2/4

Reliance Jio का 799 रुपये वाला प्लान

जियो के 799 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 84 दिनों की वैधता के साथ हर रोज 100 एसएमएस, और रोज 1.5GB डेटा का बेनिफिट मिलते हैं। प्लान में टोटल 126GB डाटा मिलता है। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का लाभ मिलता है। इसके अलावा इस प्लान के साथ यूजर्स को कई जियो ऐप्स जैसे- JioTV, JioCinema और JioCloud की सुविधा भी मिलती है।

3/4

Jio का 889 रुपये वाला प्लान

जियो के 889 रुपये वाले प्लान में 84 दिनों की वैधता मिलती है। इसमें भी रोज 1.5 जीबी डाटा मिलता है। प्लान में अनलिमिटेड 5जी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलती है। इस प्लान में जियो सावन प्रो का सब्सक्रिप्शन मिलता है। अगर आप म्यूजिक लवर हैं तो आपके लिए यह प्लान अच्छा है। इस प्लान में भी JioTV, JioCinema और JioCloud की सुविधा मिलती है।

4/4

Jio 799 vs 889 रुपये प्लान में कौनसा है बेस्ट?

जियो के 799 और 889 रुपये वाले प्लान में 90 रुपये का अंतर है। इन प्लान्स में मिलने वाला सबसे बड़ा अंतर जियो सावन प्रो का सब्सक्रिप्शन है। 889 रुपये वाले प्लान में जियो सावन प्रो का सब्सक्रिप्शन मिलता है। वहीं अगर आप जियो सावन प्रो का सब्सक्रिप्शन नहीं लेना चाहते हैं तो 799 रुपये वाले प्लान से रिचार्ज कर सकते हैं। 799 रुपये से रिचार्ज करने में आपके 90 रुपये बच जाएंगे। दोनों प्लान में रोज 1.5GB डेटा, फ्री कॉल्स, रोज 100 SMS फायदा मिलता है।