सूट के साथ सिंपल पैंट-प्लाजो, सलवार और यहां तक कि जींस भी अपने ट्राई की होगी। लेकिन कुछ अलग हटके और स्टाइलिश सा ट्राई करना है तो सिगरेट पैंट बेस्ट रहेंगी। गर्ल्स के बीच आजकल सिगरेट पैंट काफी पॉपुलर हो रही हैं। इनका स्लीक कट और फिटेड लुक सूट को सेमी फॉर्मल लुक देता है, जो ऑफिस या कॉलेज वियर के लिए भी बेस्ट है। ये पहनने में काफी कंफर्टेबल भी होती हैं इसलिए डेली वियर के लिए भी परफेक्ट हैं। तो बस अगर आप भी सूट सिलवाने जा रही हैं तो यहां देखें सिगरेट पैंट के कुछ ट्रेंडी फैंसी पैटर्न। (All Images Credit: Pinterest)
सिगरेट पैंट फिटेड होती हैं और इनकी मोहरी काफी ऊंची होती है। इस वजह से ये देखने में काफी ट्रेंडी लगती हैं। आप इसे और भी स्टाइलिश लुक देने के लिए सिंपल सा साइड स्लिट वर्क करा सकती हैं। मोहरी पर लगा ये कट वर्क आपके ओवरऑल सूट लुक में एक चार्म एड कर देगा। (Image Credit: Pinterest)
सिगरेट पैंट की मोहरी को और फैंसी लुक देने के लिए आप ये सुंदर सा कट वर्क भी ट्राई कर सकती हैं। चूंकि सिगरेट पैंट काफी ऊंची होती हैं इसलिए इनमें इस तरह का कट वर्क और भी ज्यादा खिलकर आता है और देखने में भी काफी फैंसी लगता है। (Image Credit: Pinterest)
अगर आपका सूट सिंपल है तो पैंट को हल्का हेवी रखकर आप अपने लुक को बैलेंस कर सकती हैं। कुछ इस तरह से गोटा पट्टी और मैचिंग या गोल्डन लेस लगवाकर सिगरेट पैंट को और भी ज्यादा फैंसी और हेवी लुक दिया जा सकता है। (Image Credit: Pinterest)
पैंट के एंड में मैचिंग नेट फैब्रिक अटैच करा के भी ओवरऑल लुक को काफी फैंसी बनाया जा सकता है। इसमें आप पैंट की ऊंचाई नॉर्मल से थोड़ी ज्यादा रख सकती हैं। इसके ऊपर से नेट अटैच करा के लुक को और भी ज्यादा स्टाइलिश बनाया जा सकता है। (Image Credit: Pinterest)
कुछ इस तरह का फैंसी डिजाइन भी आपकी सिगरेट पैंट को काफी स्टाइलिश लुक देगा। यहां सिंपल कट वर्क किया गया है, जिसमें मैचिंग लेस की डिटेलिंग है। इस तरह का क्लासी डिजाइन डेली वियर के लिए बेस्ट रहेगा। (Image Credit: Pinterest)
कुछ इस तरह से धोती स्टाइल सिगरेट पैंट भी देखने में काफी ट्रेंडी लगेगी। शॉर्ट कुर्तियों और टॉप के साथ आप वियर कर सकती हैं। अगर आपको इंडो वेस्टर्न लुक कैरी करना है तो ये डिजाइन आपके लिए बेस्ट रहेगा। (Image Credit: Pinterest)
सिगरेट पैंट को और भी ज्यादा स्टाइलिश लुक देने के लिए आप उसकी मोहरी पर ये फैंसी डिटेलिंग करा सकती हैं। इसमें दो रंगों का भी इस्तेमाल किया जा सकता है, जो देखने में काफी स्टाइलिश लगेगा। (Image Credit: Pinterest)