akshay kumar nana patekar abhishek bachchan starrer film housefull 5 trailer release, watch here Housefull 5 Trailer: नाना पाटेकर के डांस, जैकी श्रॉफ-संजय दत्त की एंट्री ने लूटी महफिल, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडakshay kumar nana patekar abhishek bachchan starrer film housefull 5 trailer release, watch here

Housefull 5 Trailer: नाना पाटेकर के डांस, जैकी श्रॉफ-संजय दत्त की एंट्री ने लूटी महफिल

अक्षय कुमार स्टारर फिल्म हाउसफुल 5 ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इस करीब 4 मिनट के ट्रेलर में शानदार सीन और एक मर्डर मिस्ट्री है। कुछ सीन तो ऐसे हैं जिन्हें देखने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानTue, 27 May 2025 02:36 PM
share Share
Follow Us on
Housefull 5 Trailer: नाना पाटेकर के डांस, जैकी श्रॉफ-संजय दत्त की एंट्री ने लूटी महफिल

अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख स्टारर फिल्म 'हाउसफुल 5' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस बार फिल्म की कहानी एक आलीशान क्रुज पर गढ़ी गई है। इस बार ‘हाउसफुल 5’ में एक मर्डर मिस्ट्री, मज़ेदार, हंसने-गुदगुदाने वाले सीन और कई सारे एक्टर्स को एकसाथ देखने को मिलेगा। ट्रेलर देखकर लग रहा है कि फिल्म की पूरी शूटिंग एक क्रुज पर की गई है। जहां नाच, गाने, पार्टी की व्यवस्था के साथ जेल की भी है। इस ट्रेलर में कई ऐसे सीन है जो अपने पहले नहीं देखे होंगे और कुछ ऐसे जो आप हिंदी फिल्मों में देखते आ रहे हैं।

फिल्म हाउसफुल 5 देगी जबरदस्त एंटरटेनमेंट

करीब 4 मिनट के इस ट्रेलर की शुरुआत रंजीत की असली वसीयत के मालिक जॉली की तलाश से होती है। इस फिल्म में एक नहीं 3 जॉली नजर आते हैं और फिर होता है एक मर्डर इनका आरोप इन तीनों जॉली और इनके पार्टनर्स पर लगता है। मर्डर करने वाले की तलाश के लिए दो धांसू एक्टर्स संजय दत्त और जैकी श्रॉफ की जबरदस्त एंट्री होती है। ट्रेलर में जैकलीन फर्नांडिस, सोनम बाजवा नर्गिस फाखरी भी हैं जिनका प्रेमी कौन है और ये किस एक्टर की प्रेमिका है ये समझना मुश्किल लगता है। ट्रेलर में जैकी श्रॉफ का ‘छोटी बच्ची हो क्या’ जैसे डायलॉग बोलते देखना मजेदार लगता है। अगर लॉजिक नहीं लगाया जाए तो ये फिल्म ऑडियंस को खूब हंसाने वाली है।

फिल्म की कास्ट और रिलीज

हाउसफुल की ये पांचवीं फिल्म बेहद खास होने वाली है। इसकी कहानी खुद साजिद नाडियाडवाला ने लिखी है और डायरेक्शन किया है तरुण मनसुखानी ने। फिल्म की कास्ट जबरदस्त है जिसमें अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख के अलावा जैकलीन फर्नांडीज, सोनम बाजवा, नर्गिस फाखरी, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, चित्रांगदा सिंह, फरदीन खान, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, श्रेयस तलपड़े, डिनो मोरिया, रंजीत, सौंदर्या शर्मा, निकितिन धीर, जॉनी लीवर और आकाशदीप साबिर जैसे शानदार एक्टर्स नजर आने वाले हैं। फिल्म 6 जून को थिएटर में दस्तक देने के लिए तैयार है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।