'लाफ्टर शेफ्स 2' में होगी इस एक्ट्रेस की वापसी, लेंगी विकी जैन की जगह
Laughter Chefs 2: ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ की स्टार कास्ट में एक बार फिर बदलाव होने वाले हैं। ये बदलाव कुछ समय के लिए ही होंगे। हालांकि इन बदलावों की वजह से शो में हंसी का तड़का जरूर लगेगा।

कलर्स टीवी का कॉमेडी-कुकिंग शो 'लाफ्टर शेफ 2' इन दिनों खूब धमाल मचा रहा है। हंसी और खाने के जबरदस्त कॉम्बिनेशन के साथ ये शो दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहा है। अब शो से जुड़ी एक मजेदार अपडेट सामने आई है विकी जैन आने वाले दिनों में शो में नहीं नजर आएंगे। ऐसे में उनकी जगह एक्स कंटेस्टेंट लेंगी।
विकी को रिप्लेस करेगी ये एक्ट्रेस
इंडिया फोरम की रिपोर्ट के मुताबिक, विकी अपने बाकी प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं इसलिए वह इस हफ्ते की शूटिंग नहीं कर पाएंगे। ऐसे में मेकर्स ने जन्नत जुबैर को बुलाया। जन्नत की वापसी से शो में फिर से एनर्जी और फ्रेशनेस आने वाली है। साफ कर दें, जब विकी फ्री हो जाएंगे तब वह वापस शो जॉइन कर लेंगे।
पहले भी बदल चुके हैं कंटेस्टेंट्स
हाल ही में शो में कई बदलाव हुए हैं। निया शर्मा ने मन्नारा चोपड़ा की जगह ली है, करण कुंद्रा ने अब्दु को रिप्लेस किया है और ‘बिग बॉस 17’ के विनर मुनव्वर फारुकी, एल्विश यादव की जगह नजर आ रहे हैं। इन नए चेहरों के साथ शो और भी मसालेदार हो गया है।
स्टार्स से भरी हुई है ‘लाफ्टर शेफ 2’ की टीम
‘लाफ्टर शेफ 2’ की टीम पहले से ही स्टार्स से भरी हुई है—कृष्णा अभिषेक, अंकिता लोखंडे, रुबीना दिलैक, एली गोनी जैसे कई जाने-पहचाने चेहरे शो को मजेदार बना रहे हैं। शो को होस्ट कर रही हैं सबकी फेवरेट भारती सिंह, जो अपने जोक्स से सेट पर माहौल बनाकर रखती हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।