Arbaaz Khan To Become Father Wife Sshura Khan Is Pregnant 57 की उम्र में पिता बनने वाले हैं अरबाज खान, पत्नी शूरा ने की बेबी बंप छिपाने की कोशिश, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडArbaaz Khan To Become Father Wife Sshura Khan Is Pregnant

57 की उम्र में पिता बनने वाले हैं अरबाज खान, पत्नी शूरा ने की बेबी बंप छिपाने की कोशिश

अरबाज खान और शूरा खान पैरेंट्स बनने वाले हैं। दोनों लाइफ की नई जर्नी के लिए काफी एक्साइटेड हैं। शूरा प्रेग्नेंट हैं, लेकिन दोनों ने ऑफिशियली कोई कमेंट नहीं किया है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानTue, 27 May 2025 02:10 PM
share Share
Follow Us on
57 की उम्र में पिता बनने वाले हैं अरबाज खान, पत्नी शूरा ने की बेबी बंप छिपाने की कोशिश

अरबाज खान की पत्नी शूरा खान की प्रेग्नेंसी कुछ दिनों से काफी चर्चा में है। अरबाज और शूरा ने हालांकि अब तक इस बारे में कोई कमेंट नहीं किया है। इस बीच शूरा का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में शूरा को देखकर उनकी प्रेग्नेंसी की खबरों को और हवा मिल रही है और इससे क्लीयर हो रहा है कि वह प्रेग्नेंट ही हैं। वीडियो फोटोग्राफर विरल भवानी ने भी शूरा का वीडियो शेयर कर लिखा है कि मदरहुड में जाते हुए।

क्या है वीडियो में

वीडियो में आप देखेंगे कि शूरा ने डेनिम टॉप और स्कर्ट पहनी है। भले ही शूरा का वीडियो टमी क्लियर नहीं दिख रहा है, लेकिन टॉप में बंप दिख रहा है। वीडियो पर यूजर्स भी खूब कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा, वाह गुड न्यूज, बधाई हो। एक ने लिखा कि अल्लाह आप पर आशीर्वाद बनाए रखे क्योंकि आप जल्द मां बनने वाली हो।

अरबाज और शूरा की शादी को अभी डेढ़ साल हो गए हैं। दोनों ने एक साल के रिलेशन के बाद शादी की। दोनों की शादी की खबर से फैंस हैरान हो गए थे। दोनों की शादी में सिर्फ परिवार वाले शामिल थे।

दोनों की लव स्टोरी

शूरा के बारे में बता दें कि वह मेकअप आर्टिस्ट हैं। दोनों की लव स्टोरी की बात करें तो अरबाज और शूरा फिल्म पटना शुक्ला के सेट पर मिले थे। शूरा, रवीना टंडन की मेकअप आर्टिस्ट थीं। अरबाज ने फिल्म को प्रोड्यूस किया था। सेट के दौरान अरबाज और शूरा दोस्त बने और फिर दोनों को प्यार हो गया। अरबाज ने फिर प्राइवेट सेरेमनी में शूरा से निकाह किया 24 दिसंबर 2023 को।

ये भी पढ़ें:फाइब्रॉएड-यूट्रस हटाने वाले डॉक्टर के क्लिनिक पहुंचे थे अरबाज और शूरा

खैर फैंस फिलहाल दोनों को बधाई दे रहे हैं। 57 की उम्र में अरबाज अब दूसरी बार पैरेंट बनने वाले हैं। मलाइका अरोड़ा के साथ उन्होंने पहली शादी की थी जिससे उनका बेटा अरहान खान है। अरहान की शूरा के साथ भी अच्छी बॉन्डिंग है। वह अपनी सौतेली मां के साथ भी कई बार टाइम स्पेंड करते दिखे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।