इंडियन लेडीज के वॉर्डरोब में कुछ मिले या ना मिले, साड़ी का कलेक्शन तो जरूर मिल ही जाता है। डेली वियर से ले कर पार्टी वियर तक की अलग-अलग खूबसूरत साड़ियां। साड़ी के साथ ही सबसे जरूरी होता है उसका ब्लाउज पीस। अगर साड़ी का ब्लाउज अच्छे से स्टिच ना कराया जाए, तो उसके लुक में वो बात ही नहीं आती। ब्लाउज में उसकी नेकलाइन के साथ ही जरूरी होती है उसकी स्लीव्स। आजकल तो डिजाइनर स्लीव्स का ट्रेंड भी है। तो बस आज हम आपके लिए लाए हैं स्लीव्स के कुछ पैटर्न, जो बना देंगे आपके साड़ी लुक को बेहद ही खास।
पफ स्लीव्स हमेशा ही काफी सुंदर लगती हैं। बेस्ट बात है कि डेली वियर से ले कर पार्टी वियर साड़ियों के लिए आप ये स्लीव्स चूज कर सकती हैं। गर्मियों में ये काफी कंफर्टेबल भी रहेंगे और देखने में भी स्टाइलिश लगेंगे। (Image Credit: blousetrends)
ब्लाउज की स्लीव्स को डिजाइनर लुक देने के लिए आप ये लीफ शेप कट वर्क भी करा सकती हैं। ये भी देखने में काफी ट्रेंडी है और यूनिक भी। समर्स में डेली वियर कॉटन साड़ियों के साथ ये पैटर्न बेस्ट रहेगा। (Image Credit: rubygupta71)
इस तरह की ट्रेंडी बैलून स्लीव्स भी आपके ब्लाउज को काफी मॉडर्न और अट्रैक्टिव लुक देंगी। ये डेली वियर के लिए भी परफेक्ट रहेंगी और किसी खास ऑकेजन के लिए भी। समर्स में स्टाइलिश और कंफी लुक के लिए आप ये स्लीव्स ट्राई कर सकती हैं। (Image Credit: rubygupta71)
समर्स के लिए इस तरह की फ्रिल पैटर्न स्लीव्स एकदम परफेक्ट रहेंगी। ये स्लीव्स देखने में भी काफी ट्रेंडी और मॉडर्न वाइब एड करेंगी और साथ ही गर्मी भी नहीं लगने देंगी। अगर आप ऑफिस गोइंग हैं तो अपने वॉर्डरोब में कुछ इस तरह के कंफर्टेबल और स्टाइलिश ब्लाउज पीस जरूर एड करें। (Image Credit: Pinterest)
कोई यूनिक स्लीव्स डिजाइन ढूंढ रही हैं तो ये फैंसी पैटर्न आपके लिए बेस्ट रहेगा। इसमें काफी फैंसी कट वर्क किया गया है और साथ ही खूबसूरत पर्ल का भी काम है। बेस्ट बात है कि ये पैटर्न हर मौके के लिए परफेक्ट रहेगा। (Image Credit: blousetrends)
ब्लाउज को मॉडर्न टच देने के लिए आप ये डिजाइन ट्राई कर सकती हैं। थ्री फोर्थ स्लीव्स वाला ये पैटर्न काफी स्टाइलिश है और किसी खास ऑकेजन के लिए बेस्ट है। काफी फ्लोई पैटर्न भी है इसलिए गर्मी लगने का भी चांस नहीं है। (Image Credit: Dilambey_Pinterest)
समर्स के लिए ये डायमंड स्लीव्स डिजाइन भी परफेक्ट रहेगा। स्लीव्स को थोड़ा और फैंसी लुक देने के लिए आप बीड्स और मैचिंग लेस का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। थोड़ी सी क्रिएटिविटी के साथ डेली वियर के लिए परफेक्ट डिजाइन बनकर तैयार हो जाएगा। (Image Credit: rubygupta71)
विंटेज पफ स्लीव्स को आप और भी ज्यादा फैंसी और अट्रैक्टिव बना सकती हैं। इस तरह का चुन्नट वाला पैटर्न देखने में काफी सुंदर लगेगा। आप अपनी डेली वियर की साड़ियों के लिए ये पैटर्न पिक कर सकती हैं। (Image Credit: blousetrends)