Tanisha Mukherjee Sushmita Sen to Huma Qureshi and many other celebs weird looks at word magazine fashion event इवेंट के लिए सेलेब्स ने पहने अजीबो-गरीब कपड़े, अतरंगी फैशन देखकर लोटपोट हुए लोग
Hindi Newsगैलरीलाइफस्टाइलइवेंट के लिए सेलेब्स ने पहने अजीबो-गरीब कपड़े, अतरंगी फैशन देखकर लोटपोट हुए लोग

इवेंट के लिए सेलेब्स ने पहने अजीबो-गरीब कपड़े, अतरंगी फैशन देखकर लोटपोट हुए लोग

  • बीती रात मुंबई के बांद्रा में वर्ड मैगजीन कॉस्ट्यूम फॉर ए कॉज नाम के इवेंट का आयोजन हुआ, जिसमें कई मशहूर हस्तियों ने शिरकत की। इस इवेंट में सिलेब्स के अजीबो गरीब फैशन पर लोग लगातार कमेंट कर रहे हैं। देखिए लुक्स-

Avantika JainMon, 14 April 2025 06:47 PM
1/8

वर्ड मैगजीन इवेंट में सिलेब्स के लुक

वर्ड मैगजीन के इवेंट कॉस्ट्यूम फॉर ए कॉज में कई सेलेब्स पहुंचे। इस दौरान कुछ के अतरंगी ने फैशन ने सबका ध्यान खींचा। अब सोशल मीडिया पर इन सितारों की ड्रेस को लेकर खूब मजाक उड़ाया जा रहा है। कोई इसको सस्ता मेट गाला कह रहा है तो कोई फैंसी ड्रेस कॉम्पिटिशन बता रहा है। यहां देखिए सिलेब्स के अतरंगी लुक्स-

2/8

अहसास चन्ना

अहसास चन्ना के लुक ने भी सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। उन्होंने ब्लू ड्रेस पहनी जिसमें हल्के पिंक अंडरटोन थे। इस आउटफिट के साथ उन्होंने मजेदार स्टफ्ड टॉय शेप के पंप्स को मैच किया था।

3/8

तनीषा मुखर्जी

तनीषा मुखर्जी ब्लैक एंड वाइट आउटफिट पहनकर इस इवेंट में पहुंची थीं। पतले कपड़े की इस ड्रेस पर वाइट कलर में कपड़े के बड़े फूल लगे थे।

4/8

रसिका दुग्गल

रसिका दुग्गल ने भी एक बेहद अतरंगी आउटफिट को पहना था। ये एक स्कर्ट, टॉप और जैकेट थी। स्कर्ट पर जींस के कपड़े की पैंट, जैकेट और जींस को सिला गया है।

5/8

सनी लियोन

सनी लियोन ने एक काले रंग के पैंट के साथ कोट स्टाइल शर्ट को कैरी किया था। जिसपर अलग-अलग शेप्स की कटिंग लगी हुई थी।

6/8

अंशुला कपूर

अंशुला कपूर ने काफी सिंपल लुक को कैरी किया। उन्होंने व्हाइट फूलों की प्रिंट वाली आउटफिट को पहना था। जिसके साथ उन्होंने खुले बालों में फूलों के क्राउन को ही लगाया।

7/8

सुष्मिता सेन

सुष्मिता सेन ने ब्लैक ट्रांसपेरेंट गाउन पहना था, जिसके नीचे उन्होंने सफेद रंग के बॉडीसूट को पहना था। इसी के साथ उन्होंने अपने सिर पर एक हैट पहनी हुई थी, जिसपर नेट लगा हुआ था और ये आंखों के आगे आ रहा था।

8/8

हुमा कुरैशी

हुमा कुरैशी ने व्हाइट सिल्क ब्लेजर के साथ, ब्लैक ट्यूल को स्टाइल किया था। ब्लेजर के साथ ब्लैक फ्लेयर्ड पैंट्स को पेयर किया था। लुक में व्हाइट शीयर हेडगियर पर सबकी निगाहें अटक गईं।