maha kumbh 2025 mauni amavasya devotees comes in full swing top 10 photos prayagraj sangam आस्था का सैलाब...महाकुंभ में मौनी अमावस्या से पहले कैसा माहौल; 10 PHOTOS
Hindi Newsफोटोआस्था का सैलाब...महाकुंभ में मौनी अमावस्या से पहले कैसा माहौल; 10 PHOTOS

आस्था का सैलाब...महाकुंभ में मौनी अमावस्या से पहले कैसा माहौल; 10 PHOTOS

  • महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर स्नान के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब पहुंचने लगा है। हर तरफ भक्तों की कतार नजर आ रही है। आइए तस्वीरों में देखते हैं कैसा है महाकुंभ का माहौल...

DeepakMon, 27 Jan 2025 08:54 AM
1/10

जगमग

मौनी अमावस्या से पहले संगम और भी ज्यादा भव्य और दिव्य नजर आने लगा है। रात के समय संगम का जगमग नजारा।

2/10

नावों की कतार

महाकुंभ 2025 के लिए प्रयागराज पहुंच रहे लोग संगम में जाकर नौका की सैर भी कर रहे हैं।

3/10

संगम पर श्रद्धा

मौनी अमावस्या से पहले ही महाकुंभ में बड़ी संख्या में लोग स्नान करने पहुंचने लगे हैं। तस्वीर में संगम नोज का भव्य नजारा।

4/10

हर तरफ भीड़

बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने के चलते संगम पर हर तरफ भीड़ ही भीड़ नजर आ रही है।

5/10

लोगों में उत्साह

भीड़ के बावजूद श्रद्धालुओं के उत्साह में कमी नहीं आ रही है। हर उम्र और वर्ग के लोग पूरी आस्था और उत्साह के साथ महाकुंभ में पहुंच रहे हैं।

6/10

जय हनुमान

महाकुंभ में आने वाले भक्त संगम पर लेटे हनुमान का भी दर्शन कर रहे हैं। इसके लिए हनुमान मंदिर कॉरिडाेर में भारी भीड़ उमड़ रही है।

7/10

ड्रोन शो

महाकुंभ के दौरान शाम के वक्त ड्रोन शो का भी आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान हजारों ड्रोन की सहायता से पौराणिक गाथाओं को दिखाया जा रहा है।

8/10

हठयोग

संगम पर संतों और साधु भी तपस्या और पूजा कर रहे हैं। यहीं पर एक साधु ने सिर के बल खड़े होकर हठयोग किया तो एक महिला ने उनकी तस्वीर उतारी।

9/10

पांटून पुल भी फुल

महाकुंभ के लिए बड़ी संख्या में आ रहे भक्तों से पांटून पुल भी फुल हो गए हैं। हालांकि कुछ पांटून पुलों को आपातकाल के लिए आरक्षित रखा गया है।

10/10

पुख्ता इंतजाम

महाकुंभ में उमड़ रही भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। घोड़े पर सवार पुलिस दल लगातार गश्त लगा रहा है।