delhi heavy rain waterlogging in many areas delhi rain images many death imd 10 तस्वीरों में देखिए दरिया बनी दिल्ली का हाल, ऐसी बारिश मानो फट गया हो बादल
Hindi Newsफोटोएनसीआर10 तस्वीरों में देखिए दरिया बनी दिल्ली का हाल, ऐसी बारिश मानो फट गया हो बादल

10 तस्वीरों में देखिए दरिया बनी दिल्ली का हाल, ऐसी बारिश मानो फट गया हो बादल

  • बुधवार की रात झमाझम बारिश के बाद दिल्ली का हाल बेहाल है। दिल्ली- एनसीआर में अबतक चार लोगों की मौत हो चुकी है। रात में सड़कों पर घंटों जाम लगा रहा। वहीं भारी बारिश के चलते सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है। आलम यह है कि दिल्ली के कई मशहूर बाजारों और दुकानों में भी पानी भर गया है।

Devesh MishraThu, 1 Aug 2024 11:33 AM
1/11

दिल्ली की सड़कों पर जलभराव

बुधवार की शाम दिल्ली में मूसलाधार बारिश शुरू हुई जो करीब तीन घंटे तक नहीं थमी। सड़कों पर कमर तक पानी भर गया। दिल्ली में 40 से ज्यादा जगहों पर जलभराव की शिकायत मिली।

2/11

सड़क पर जलभराव में तैरती कार

यह तस्वीर दिल्ली के मयूर विहार फेज 2 की है। सड़क पर जलभराव के चलते कार पानी में तैर रही है। पानी का रंग भी एकदम काला है। दिल्ली की सड़कों पर ऐसे कई वाहनों आधे से ज्यादा डूबे नजर आए।

3/11

हौज खास के पास धंसा सड़क का हिस्सा

यह तस्वीर दिल्ली के हौज खास इलाके की है। मूसलाधार बारिश के बाद सड़क का हिस्सा धंस गया। सड़क के नीचे लबालब पानी भरा नजर आ रहा है।

4/11

ओल्ड राजेंद्र नगर में जलभराव

यह तस्वीर ओल्ड राजेंद्र नगर की है। राव आईएएस एकेडमी के सामने छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। यहां बीते दिनों कोचिंग के बेसमेंट में पानी भरने से तीन अभ्यर्थियों की जान चली गई थी। कल बारिश के बाद यह इलाके फिर से पानी में डूबा हुआ नजर आया।

5/11

युवती को सड़क पार कराता पुलिसकर्मी

ओल्ड राजेंद्र नगर में घुटने तो कहीं-कहीं कमर तक पानी भर गया। ऐसे में एक पुलिसकर्मी लोगों की सड़क पार करने में मदद करता नजर आया। इलाके में प्रदर्शन कर रहे छात्रों को उठना पड़ा। पूरी सड़क पानी से लबालब भर गई।

6/11

दिल्ली की बारिश में कांवड़ियां

तीन घंटे लगातार बारिश के चलते कांवड़ियों को भी काफी असुविधा हुई। मयूर विहार इलाके में करीब 119 मिमी बारिश दर्ज की गई।

7/11

बारिश के बाद कार हुई क्षतिग्रस्त

यह तस्वीर दरियागंज इलाके की है। एक स्कूल का बाउंड्री वॉल गिर गया। इससे पास में खड़ी एक कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

8/11

ओल्ड राजेंद्र नगर में छात्रों का प्रदर्शन

भारी बारिश के बीच भी ओल्ड राजेंद्र नगर में छात्रों का प्रदर्शन जारी रहा। वे पुलिस बैरिकेड के पास छाता लिए नजर आए। हालांकि कुछ ही देर में सड़क पर कमर तक पानी भर गया। ऐसे में छात्रों को आंदोलन से उठना पड़ा।

9/11

पानी में बहती स्कूटी को बचाते लोग

पानी भरने के बाद कुछ इलाकों में बाढ़ की स्थिति बन गई। ऐसे में एक स्कूटी पानी में बहने लगी। तस्वीर में देखा जा सकता है कि कुछ लोग बहती स्कूटी को बचाने की कोशिश कर रहे हैं।

10/11

सब्जी मंडी इलाके में ढहा घर

सब्जी मंडी इलाके में भारी बारिश के चलते एक घर ढह गया। इस घटना के बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया।

11/11

दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस पर ट्रैफिक जाम

दिल्ली- एनसीआर में बारिश के बाद सड़कों पर गाड़ियां रेंगती हुई नजर आईं। कई इलाकों में लंबा जाम लग गया। रात में कैब सर्विस का रेट भी बढ़ गया। यह तस्वीर दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस की है।