आईपीएल के इतिहास में एक विकेट से सबसे पहली जीत आईपीएल 2015 में दर्ज की गई थी। यह मैच केकेआर और पंजाब के बीच खेला गया था। पंजाब की टीम ने केकेआर को 184 रनों का लक्ष्य दिया था। जवाब में खेलने उतरी केकेआर ने 11वें ओवर में 83 पर चौथा विकेट गंवा दिया था। लेकिन आंद्रे रसेल और युसुफ पठान के बीच 53 रनों की साझेदारी ने केकेआर की वापसी करा दी। जब रसेल का विकेट गिरा तो केकेआर को 19 गेंदों पर 25 की जरूरत थी। तब आखिर में सुनील नारायण ने उमेश यादव के साथ मिलकर एक विकेट से जीत दिला दी थी।
यह उस सीजन का पहला मैच था। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 165 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम 5 विकेट 75 रनों पर खो चुकी थी। चेन्नई को एक समय 17 गेंद पर 46 रन चाहिए थे। तब ड्वेन ब्रावो ने खतरनाक खेल दिखाया। उन्होंने छक्के और चौकों की बरसात करते हुए टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया। आखिरी ओवर में सीएसके को सात रन चाहिए थे और एक ही विकेट बाकी थे। यहां घायल केदार जाधव मैदान में उतरे और अंतिम ओवर में एक छक्का और चौका लगाकर टीम को जीत दिला दी।
यह सीजन का दूसरा मैच था। मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद के सामने 148 रनों का लक्ष्य रखा था। पहले छह ओवर में एसआरएच ने छह ओवर में बिना किसी नुकसान के 56 रन बनाए थे। लेकिन अगले कुछ ओवरों में विकेट तेजी से गिरे। यहां पर दीपक हूडा ने यादगार पारी खेली थी। अंतिम ओवर में दीपक हूडा और बिली स्टान्लेक ने बेन कटिंग की गेंदों पर रन जुटाए और टीम को नौ विकेट से जीत दिला दी।
एलएसजी के सामने 213 रनों का बड़ा लक्ष्य था। आरसीबी ने चार ओवर में 23 रन पर तीन विकेट गिरा दिए थे। यहां पर पहले मार्कस स्टॉयनिस ने 30 गेंद पर 65 रन की पारी खेली। बाद में निकोलस पूरन ने 19 गेंद में 62 और आयुष बडोनी ने 24 गेंद में 30 रन बनाए। अंतिम पांच गेंदों में एलएसजी को चार रन चाहिए थे और तीन विकेट बाकी थे। लेकिन मार्क वुड और जयदेव उनादकट भी आउट हो गए। आखिरी गेंद पर आरसीबी के विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने फंबल किया और एलएसजी की टीम एक विकेट से जीत गई।
अंत में सोमवार रात के रोमांचक मैच की बात। 210 रनों का लक्ष्य और दिल्ली कैपिटल्स 65 पर पांच विकेट गंवा चुकी थी। बाद में ट्रिस्टन स्टब्स भी आउट हो गए। 13वें ओवर तक दिल्ली के लिए कोई उम्मीद बाकी नहीं लग रही थी। यहां पर विपराज निगम ने 15 गेंद में 39 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं, आशुतोष शर्मा ने भी शानदार पारी खेलकर एक विकेट से टीम को जीत दिला दी।
दिल्ली के विपराज निगम ने भी लखनऊ के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की। विपराज का यह डेब्यू मैच था, लेकिन उन्होंने अपने बल्ले से गदर मचा दिया।
आशुतोष शर्मा की शानदार बल्लेबाजी से केविन पीटरनसन काफी खुश नजर आए। पीटरसन को दिल्ली कैपिटल्स ने इस साल मेन्टॉर बनाया है।