PHOTO Babas who come to Maha Kumbh travel in Rolls Royce vanity vans audi defender PHOTO: महाकुंभ में बाबाओं का जलवा, रोल्स रॉयस से लेकर वैनिटी वैन में करते हैं सफर, देखें फोटो
Hindi NewsफोटोPHOTO: महाकुंभ में बाबाओं का जलवा, रोल्स रॉयस से लेकर वैनिटी वैन में करते हैं सफर, देखें फोटो

PHOTO: महाकुंभ में बाबाओं का जलवा, रोल्स रॉयस से लेकर वैनिटी वैन में करते हैं सफर, देखें फोटो

  • प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में देश-दुनिया के कोने-कोने से हजारों संत महात्मा आए हुए हैं। यहां महाकुंभ में एक साथ कई रंग देखने को मिल रहा है। हालांकि महाकुंभ आए कुछ संत मोहमाया से छोड़ चुके हैं तो वहीं, कुछ ऐसे भी संत है जिनके पास लग्जरी गाड़ियां हैं।

Pawan Kumar SharmaTue, 14 Jan 2025 04:53 PM
1/6

महाकुंभ में बाबाओं के पास लग्जरी गाड़ियां

महाकुंभ के वीवीआईपी मार्गों पर मर्सिडीज बेंच, रोल्स रॉयल, लैंड रोवर डिफेंडर और ऑडी जैसी लग्जरी गाड़ियां श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रही हैं। इसके अलावा साधु-संतों और उनके अनुयायियों की पसंदीदा गाड़ियों में स्कॉर्पियो, बोलेरो और थार जैसी गाड़ियां भी शामिल हैं।

2/6

विंटेज रोल्स रॉयस

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्र्स्ट के सदस्य स्वामी वासुदेवानंद के शिविर में 20 करोड़ रुपये की 2 रोल्स रॉयस गाड़ियां खड़ी हैं।

3/6

शंकराचार्य की वैनिटी वेन

शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती अपने गुरु स्वर्गीय शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती की वैनिटी वैन से महाकुंभ पहुंचे हैं। इस गाड़ी की कीमत 1 करोड़ से अधिक है। जानकारी के मुताबिक एक उद्योगपति ने ये गाड़ी उपहार में दी है।

4/6

जगद्गुरु रामभद्राचार्य की 50 लाख की ऑडी 

तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामभद्राचार्य के शिविर में केसरियां रंग की ऑडी खड़ी है। जिसकी कीमत 50 लाख से अधिक है।

5/6

पंच यज्ञि अखाड़ा की डिफेंडर

पंच अज्ञि अखाड़ा की लैंड रोवर डिफेंडर और निरंजनी अखाड़े में काली मर्सिडीज भी लोगों का ध्यान खींच रही है।

6/6

एंबेसडर कार

हालांकि लग्जरी गाड़ियों के अलावा मध्य प्रदेश के इंदौर के रहने वाले एक बाबा एंबेसडर से महाकुंभ पहुंचे हैं। वह 1972 से इस गाड़ी से यात्रा कर रहे हैं। जिसके कारण उन्हें लोग एंबेसडर बाबा कह रहे हैं।