आईपीएल 2024 में भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने सर्वाधिक रन बनाए थे। कोहली ने पिछले सीजन 15 मैचों में 61.75 के औसत से 741 रन बनाए। कोहली ने दूसरी बार 700 से ज्यादा रन बनाए थे। वह एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। उन्होंने 2016 में 16 मैचों में 973 रन बनाए थे।
युवा बल्लेबाज शुभमन गिल इस साल शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया है। आईपीएल 2023 में शुभमन गिल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उन्होंने 17 मैचों में 890 रन बनाए थे। गिल ने तीन शतक लगाए थे।
राजस्थान के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर आईपीएल 2022 में शानदार फॉर्म में थे। उन्होंने उस सीजन चार शतक लगाकर विपक्षी टीमों के हौसले पस्त कर दिए थे। जोस बटलर ने 17 मैचों में 863 रन बनाए थे।
चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल 2021 में कमाल का प्रदर्शन किया था। उन्होंने 16 मैचों में 635 रन बनाए थे। इस सीजन उन्होंने एक शतक लगाया।
पंजाब किंग्स के लिए केएल राहुल ने आईपीएल 2020 में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। पंजाब की ओर से खेलते हुए राहुल ने 14 मैचों में 54.91 के औसत से 659 रन बनाए। राहुल ने उस सीजन में 6 अर्धशतक लगाए थे।
आईपीएल 2019 में ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर ने तहलका मचाया था। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए 12 मैचों में ही 692 रन ठोक दिए थे। इस दौरान उन्होंने आठ अर्धशतक और एक शतक लगाया था।