Smriti Mandhana completes 4000 runs in ODIs becomes fastest indian women to achieve milestone surpasses Mithali Raj मंधाना ने वनडे में किया कमाल, सबसे तेज 4000 रन पूरा करने वाली तीसरी खिलाड़ी बनी; मिताली भी पीछे छूटी
Hindi Newsफोटोखेलमंधाना ने वनडे में किया कमाल, सबसे तेज 4000 रन पूरा करने वाली तीसरी खिलाड़ी बनी; मिताली भी पीछे छूटी

मंधाना ने वनडे में किया कमाल, सबसे तेज 4000 रन पूरा करने वाली तीसरी खिलाड़ी बनी; मिताली भी पीछे छूटी

  • भारतीय टीम की कप्तान स्मृति मंधाना ने शुक्रवार को महिला वनडे क्रिकेट में 4000 रन पूरे कर लिए हैं। उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले के दौरान ये उपलब्धि हासिल की। वह इस मुकाम पर सबसे तेज पहुंचने वाली तीसरी खिलाड़ी बन गयी हैं।

Himanshu SinghFri, 10 Jan 2025 06:38 PM
1/5

बेलिंडा क्लार्क

महिला वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 4000 रन पूरा करने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की बेलिंडा क्लार्क के नाम है। उन्होंने सिर्फ 86 पारियों में ये कारनामा कर दिखाया था।

2/5

मेग लैनिंग

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की ही मेग लैनिंग हैं, जिन्होंने 89 पारियों में 4000 रन पूरे किये। उन्होंने 2022 में ये रिकॉर्ड हासिल किया। वह सबसे तेज इस मुकाम तक पहुंचने वाली दूसरी खिलाड़ी बनीं।

3/5

स्मृति मंधाना

भारत की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने शुक्रवार को वनडे क्रिकेट में 4000 रन पूरे किये। वह सबसे कम पारियों में ये उपलब्धि हासिल करने वाली भारतीय बनीं। मंधाना ने 95 पारियों में 4000 का आंकड़ा छुआ। वह सबसे तेज ऐसा करने वाली तीसरी खिलाड़ी हैं।

4/5

लौरा वोल्वार्ड्ट 

लौरा वोल्वार्ड्ट और कैरेन रोल्टन सबसे तेज 4000 रन बनाने वाली चौथी और पांचवीं महिला खिलाड़ी हैं। लौरा ने 96 और कैरेन ने 103 पारियों में ये उपलब्धि हासिल की।

5/5

मिताली राज

भारत के लिए सबसे तेज 4000 रन पूरा करने का रिकॉर्ड मिताली राज के नाम था, हालांकि मंधाना ये रिकॉर्ड अब तोड़ दिया है। मंधाना 100 से कम पारियों में यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली भारतीय महिला भी बनीं।