SRH owner Kavya Maran reaction goes viral during SRH vs LSG match Sunrisers Hyderabad vs Lucknow Super Giants लखनऊ के खिलाफ SRH मालकिन काव्या मारन कभी खुश कभी हुईं उदास, देखिए मैच के दौरान के अलग-अलग रिएक्शन
Hindi Newsगैलरीखेललखनऊ के खिलाफ SRH मालकिन काव्या मारन कभी खुश कभी हुईं उदास, देखिए मैच के दौरान के अलग-अलग रिएक्शन

लखनऊ के खिलाफ SRH मालकिन काव्या मारन कभी खुश कभी हुईं उदास, देखिए मैच के दौरान के अलग-अलग रिएक्शन

  • सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2025 का सातवां मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन का अलग-अलग रिएक्शन देखने को मिला। हैदराबाद के बल्लेबाजों का कैच छूटने पर वह खुशी से झूम उठीं तो जब-जब विकेट गिरें तो उनके चेहरे के भाव बदले नजर आए।

Himanshu SinghThu, 27 March 2025 10:02 PM
1/5

काव्या मारन

सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए आज भी राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में नजर आईं। मैच के दौरान उनके रिएक्शन ने सबका ध्यान खींचा।

2/5

हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन

सनराइजर्स हैदराबाद को तीसरे ही ओवर में पहला झटका लगा। सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा 6 गेंद में 6 रन ही बना सके। पहला विकेट जल्दी गिरने पर काव्या निराश दिखीं।

3/5

ट्रेविस के आउट होने पर काव्या

सनराइजर्स हैदराबाद के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ताबड़तोड़ पारी खेलने के बाद 47 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटे। प्रिंस ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया, जिसे देखकर काव्या को विश्वास नहीं हुआ। हेड ने अपनी पारी में पांच चौके और तीन छक्के लगाए।

4/5

पैट कमिंस के लिए बजाई ताली

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने 4 गेंद में 18 रन की छोटी लेकिन दमदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने तीन छक्के लगाए। उनकी इस पारी से काव्या काफी प्रभावित दिखीं।

5/5

लखनऊ की पारी के दौरान काव्या

लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी के दौरान काव्या काफी उदास दिखी। क्योंकि निकोलस पूरन और मिचेल मार्श के बीच दूसरे विकेट के लिए 116 रनों की साझेदारी हुई, जिसके कारण हैदराबाद मैच में पीछे हो गया।