सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए आज भी राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में नजर आईं। मैच के दौरान उनके रिएक्शन ने सबका ध्यान खींचा।
सनराइजर्स हैदराबाद को तीसरे ही ओवर में पहला झटका लगा। सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा 6 गेंद में 6 रन ही बना सके। पहला विकेट जल्दी गिरने पर काव्या निराश दिखीं।
सनराइजर्स हैदराबाद के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ताबड़तोड़ पारी खेलने के बाद 47 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटे। प्रिंस ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया, जिसे देखकर काव्या को विश्वास नहीं हुआ। हेड ने अपनी पारी में पांच चौके और तीन छक्के लगाए।
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने 4 गेंद में 18 रन की छोटी लेकिन दमदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने तीन छक्के लगाए। उनकी इस पारी से काव्या काफी प्रभावित दिखीं।
लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी के दौरान काव्या काफी उदास दिखी। क्योंकि निकोलस पूरन और मिचेल मार्श के बीच दूसरे विकेट के लिए 116 रनों की साझेदारी हुई, जिसके कारण हैदराबाद मैच में पीछे हो गया।