भुवनेश्वर कुमार ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ एक विकेट लेकर इतिहास रचने की दहलीज पर पहुंच गए हैं। वह अब आईपीएल के इतिहास में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने ड्वेन ब्रावो की बराबरी की है। आईए एक नजर डालते हैं टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाजों पर-
IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा आर अश्विन इस रंगारंग लीग में अभी तक 183 विकेट चटका चुके हैं।
पंजाब किंग्स के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उनके नाम इस रंगारंग लीग में 206 विकेट लेने का रिकॉर्ड है। उनके अलावा अभी कोई गेंदबाज 200 विकेट का आंकड़ा नहीं छू पाया है।
वेस्टइंडीज के इस हरफनमौला ने आईपीएल में कुल 183 शिकार किए हैं। वह लिस्ट में तीसरे पायदान पर हैं।
पीयूष चावला को आईपीएल 2025 की नीलामी में कोई खरीददार नहीं मिला, वह इस टूर्नामेंट में 192 विकेट के साथ सबसे ज्यादा शिकार करने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं।
गुजरात टाइटंस के खिलाफ एक विकेट लेने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार भी 183 विकेट के साथ संयुक्त रूप से तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। अगर वह अगले मैच में एक विकेट लेते हैं तो वह आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन जाएंगे।