Top 5 Highest Wicket Taker in India vs Pakistan Matches Kapil Dev at Number One and Wasim Akram At Four भारत-पाकिस्तान मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज, कपिल देव के आगे फुस्स हुए वसीम अकरम
Hindi Newsफोटोखेलभारत-पाकिस्तान मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज, कपिल देव के आगे फुस्स हुए वसीम अकरम

भारत-पाकिस्तान मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज, कपिल देव के आगे फुस्स हुए वसीम अकरम

  • भारत बनाम पाकिस्तान मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में कपिल देव के आगे वसीम अकरम फुस्स साबित हुए हैं। हालांकि, टॉप-5 गेंदबाजों की लिस्ट में तीन पाकिस्तानी शामिल हैं।

Md.Akram Wed, 8 Jan 2025 03:12 PM
1/5

कपिल देव

कपिल देव ने भारत बनाम पाकिस्तान मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा अंजाम दिया है। भारत के पूर्व कप्तान और तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर कपिल ने पाकिस्तान के खिलाफ कुल 141 विकेट चटकाए। उन्होंने 29 टेस्ट में 99 और 32 वनडे मैचों में 42 शिकार किए।

2/5

अनिल कुंबले

लिस्ट में दूसरे नंबर पर भारत के पूर्व धाकड़ स्पिनर अनिल कुंबले हैं। उन्होंने पाकिस्तान के विरुद्ध 135 विकेट झटके। कुंबले ने 15 टेस्ट में 81 जबकि 34 वनडे में 54 विकेट लिए।

3/5

इमरान खान

सूची में तीसरे पायदान पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर इमरान खान हैं। उन्होंने अपने करियर में भारत के खिलाफ 129 विकेट लिए। उन्होंने 23 टेस्ट में 94 और 29 वनडे में 35 विकेट अपने नाम किए।

4/5

वसीम अकरम

पाकिस्तान के पूर्व धाकड़ तेज गेंदबाज वसीम अकरम फेहरिस्त में चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने भारत-पाकिस्तान मैचों में 105 विकेट हासिल किए। वसीम ने भारत के सामने 48 वनडे में 60 और 12 टेस्ट में 45 विकेट चटकाए।

5/5

सकलैन मुश्ताक

पूर्व पाकिस्तान स्पिनर सकलैन मुश्ताक पांचवें नंबर पर काबिज हैं। उन्होंने भारत के विरुद्ध कुल 82 विकेट लिए। उन्होंने 36 वनडे में 57 जबकि चार टेस्ट मैचों 25 विकेट अपने नाम किए।