Top 5 Indian Bowlers With Most Test Wickets In SENA Jasprit Bumrah Breaks Anil Kumble Record SENA में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 भारतीय गेंदबाज? बुमराह ने कुंबले से छीनी बादशाहत
Hindi NewsफोटोखेलSENA में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 भारतीय गेंदबाज? बुमराह ने कुंबले से छीनी बादशाहत

SENA में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 भारतीय गेंदबाज? बुमराह ने कुंबले से छीनी बादशाहत

  • जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में घातक गेंदबाजी कर रहे हैं। उन्होंने मेलबर्न में चौथे टेस्ट के दौरान एक बड़ा रिकॉर्ड अपने किया। उन्होंने अनिल कुंबले से SENA देशों (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) की बादशाहत छीन ली है।

Md.Akram Sun, 29 Dec 2024 08:07 PM
1/5

जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह SENA देशों (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उनके खाते में फिलहाल 58 टेस्ट पारियों में 142 विकेट हैं। धाकड़ तेज गेंदबाज बुमराह जारी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अभी तक 29 विकेट चटका चुके हैं।

2/5

अनिल कुंबले

पूर्व दिग्गज स्पिनर SENA देशों में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे पायदान पर खिसक गए हैं। उन्होंने अपने करियर में 67 टेस्ट पारियों 141 शिकार किए।

3/5

ईशांत शर्मा

तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने सेना कंट्री में 71 टेस्ट पारियों में 130 विकेट झटके। ईशांत लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं।

4/5

मोहम्मद शमी

पेसर मोहम्मद शमी ने सेना कंट्री में 63 टेस्ट पारियों में 123 विकेट हासिल किए हैं। शमी भी फिलहाल टीम इंडिया से बाहर हैं। शमी के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने की उम्मीद थी लेकिन फिटनेस का मसला सामने आ गया।

5/5

जहीर खान

भारत के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान फेहरिस्त में पांचवें स्थान पर हैं। जहीर ने SENA देशों में 53 टेस्ट पारियों में 119 विकेट चटकाए।