Top 5 Most IPL runs without getting on a duck B Sai Sudharsan Rinku Singh Symonds IPL में कभी शून्य पर आउट हुए बिना सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 खिलाड़ी; साई सुदर्शन हैं बेमिसाल
Hindi NewsफोटोखेलIPL में कभी शून्य पर आउट हुए बिना सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 खिलाड़ी; साई सुदर्शन हैं बेमिसाल

IPL में कभी शून्य पर आउट हुए बिना सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 खिलाड़ी; साई सुदर्शन हैं बेमिसाल

निरंतरता किसी भी खिलाड़ी को बाकियों से अलग बनाती है। प्रदर्शन में निरंतरता बताती है कि खिलाड़ी तकनीकी रूप से कितना मजबूत है। गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन उनमें से एक हैं। IPL में उनके आंकड़े इसकी गवाही देते हैं। आइए देखते हैं IPL इतिहास में शून्य पर आउट हुए बिना सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज।

Chandra Prakash PandeyFri, 16 May 2025 04:49 PM
1/5

बी साई सुदर्शन

गुजरात टाइटंस के बी साई सुदर्शन आईपीएल के इतिहास में एक बार भी शून्य पर आउट हुए बिना सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अब तक 36 मैच खेले हैं, जिनमें 3 बार नॉट आउट रहते हुए 1543 रन बनाए हैं। वह आईपीएल में अभी तक डक का शिकार नहीं हुए हैं। आंकड़े 16 मई 2025 तक के हैं।

2/5

रिंकू सिंह

कोलकाता नाइट राइडर्स के विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह 'मिस्टर कंसिस्टेंट' की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने आईपीएल में अब तक 58 मैच में 1090 रन बनाए हैं। इस दौरान वह एक बार भी शून्य पर आउट नहीं हुए हैं। ये आंकड़े 16 मई 2025 तक के हैं।

3/5

एंड्रयू साइमंड्स

ऑस्ट्रेलिया के दिवंगत खिलाड़ी एंड्रयू साइमंड्स आईपीएल में बिना शून्य पर आउट हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में तीसरे नंबर पर हैं। वह आईपीएल में 39 मैच खेले थे और 974 रन बनाए थे। इन मैचों में एक बार भी ऐसा नहीं हुआ कि वह बिना खाता खोले आउट हुए हो। उन्होंने डेक्कन चार्जर्स और मुंबई इंडियंस की तरफ से खेला था।

4/5

कैमरन ग्रीन

आईपीएल में शून्य पर आउट हुए बिना सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में कैमरन ग्रीन चौथे स्थान पर हैं। मुंबई इंडियंस और आरसीबी के लिए खेल चुके ग्रीन ने 29 आईपीएल मैच खेले हैं जिनमें एक बार भी शून्य पर आउट हुए बिना उन्होंने 707 रन बनाए हैं।

5/5

जेसन रॉय

दिल्ली डेयरडेविल्स, गुजरात लॉयंस, केकेआर और सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेल चुके जेसन रॉय ने आईपीएल में 21 मैच खेले हैं और 614 रन बनाए हैं। इस दौरान कोई भी ऐसा मैच नहीं रहा जिसमें वह बिना खाता खोले आउट हुए हों।