Top 5 Players with Most Runs in India vs England T20Is Jos Buttler Can Break Virat Kohli Record IND vs ENG टी20 मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 प्लेयर, खतरे में विराट कोहली का रिकॉर्ड
Hindi NewsफोटोखेलIND vs ENG टी20 मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 प्लेयर, खतरे में विराट कोहली का रिकॉर्ड

IND vs ENG टी20 मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 प्लेयर, खतरे में विराट कोहली का रिकॉर्ड

  • भारत और इंग्लैंड के बीच 22 जनवरी से पांच टी20 मैचों की सीरीज का आगाज होने जा रहा है। चलिए, आपको बताते हैं कि इंडिया वर्सेस इंग्लैंड टी20 मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 प्लेयर कौन हैं?

Md.Akram Mon, 20 Jan 2025 06:47 PM
1/5

विराट कोहली

विराट कोहली के नाम भारत बनाम इंग्लैंड टी20 मैचों में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। भारत के स्टार बल्लेबाज ने इंग्लैंड के खिलाफ 21 मैचों में 38.11 की औसत से 648 रन बनाए हैं। हालांकि, कोहली का रिकॉर्ड अब खतरे में हैं क्योंकि वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं।

2/5

जोस बटलर

लिस्ट में दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज जोस बटलर हैं। बटलर ने भारत के विरुद्ध 22 टी20 मैचों में 33.20 की औसत से 498 रन जुटाए हैं। बटलर आगामी सीरीज में कोहली का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। उन्हें यह कारनामा अंजाम देने के लिए 151 रनों की जरूरत है।

3/5

रोहित शर्मा

'हिटमैन' रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ 16 टी20 मैच खेले और 35.92 की औसत से 467 रन जुटाए। रोहित भी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं।

4/5

जेसन रॉय

इंग्लैंड के बल्लेबाज जेसन रॉय फेहरिस्त में चौथे पायदान पर हैं। उन्होंने भारत के विरुद्ध 15 मुकाबलों में 356 रन बटोरे हैं। उनका औसत 23.73 का है।

5/5

इयोन मोर्गन

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं। मोर्गन ने अपने करियर में भारत के खिलाफ 16 टी20 मैच खेले और 347 रन बटोरे। उनका इस दौरान औसत 26.69 का रहा।