आशुतोष शर्मा ने पिछले सीजन में पंजाब किंग्स के लिए खतरनाक बल्लेबाजी की थी। उन्होंने शशांक सिंह के साथ मिलकर कुछ मैचों में पंजाब को फाइट वाली पोजीशन में ला दिया था। बतौर इंपैक्ट प्लेयर आशुतोष ने बुमराह जैसे गेंदबाज को भी नहीं बख्शा। इस सीजन में आशुतोष दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा हैं।
अब्दुल समद पिछले कई सीजन से आईपीएल खेल रहे हैं। वह अभी तक सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा थे। उनकी खासियत क्लीन हिटिंग है, लेकिन हैदराबाद की टीम में वह कभी क्लिक नहीं कर सके। डोमेस्टिक में जम्मू कश्मीर की तरफ से खेलने वाले समद इस बार लखनऊ की टीम का हिस्सा हैं।
चेन्नई सुपरकिंग्स के अंशुल दाहिने हाथ के तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने इस साल रणजी में अपनी तेज गेंदबाजी से कहर ढाया है। उन्होंने एक ही पारी में सभी 10 विकेट लिए थे। 2024 के सीजन में वह मुंबई की टीम का हिस्सा थे, लेकिन इस साल पीली जर्सी में नजर आएंगे।
वैभव सूर्यवंशी अपनी धुआंधार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। राजस्थान रॉयल्स ने मेगा ऑक्शन में वैभव को 1.10 करोड़ रुपए में खरीदा था। बिहार के रहने वाले वैभव अभी मात्र 13 साल के हैं। वह इंटरनेशनल यूथ क्रिकेट में शतक भी लगा चुके हैं। राजस्थान की टीम ने अगर उन्हें आईपीएल में मौका दिया तो वह सभी का ध्यान खीचेंगे।
नमन धीर पिछले सीजन में भी मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं। नमन की पहचान उनकी आक्रामक बल्लेबाजी है। कहानी में बदलाव यह है कि जहां 2024 में नमन की कीमत 20 लाख थी। वहीं, इस साल उनकी कीमत रही 5.5 करोड़ रुपए।
साल 2023 के आईपीएल में नेहाल ने मुंबई इंडियंस के खेमे की शान बढ़ाई थी। लेकिन इस साल यह बाएं हाथ का बल्लेबाज पंजाब किंग्स के साथ है। पंजाब ने उन्हें 4.20 करोड़ रुपए में खरीदा है। डोमेस्टिक और जूनियर क्रिकेट में धमाकेदार बल्लेबाजी करने वाले नेहाल से काफी उम्मीदें रहेंगी।
रॉबिन मिंज बाएं हाथ के आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। वह पिछले साल आईपीएल शुरू होने से पहले ही हादसे में घायल हो गए थे। इस साल वह मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा हैं। उनके नेट सेशन में लंबे-लंबे छक्कों का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
अंगकृष रघुवंशी ने पिछले सीजन में अपने बल्ले से कमाल किया था। बतौर इंपैक्ट प्लेयर उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के लिए मात्र 27 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली थी। इस मेगा ऑक्शन में रघुवंशी के लिए काफी मारा-मारी थी, लेकिन केकेआर ने उन्हें अपने साथ बनाए रखा।
दाहिने हाथ के ऑलराउंडर सूर्यांश पंजाब किंग्स की टीम से खेलते नजर आएंगे। सूर्यांश की उम्र मात्र 22 साल है और वो अपनी स्टेट टीम मुंबई के लिए शानदार खेल दिखा चुके हैं। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी से कमाल दिखाया था।
समीर रिजवी पिछले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे। उन्होंने अपने आईपीएल डेब्यू में पहली ही गेंद पर छक्का लगा दिया था। इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स ने समीर रिजवी को अपने साथ जोड़ा है।
आशुतोष शर्मा, अंगकृष रघुवंशी और वैभव सूर्यवंशी समेत तमाम अनकैप्ड सितारों पर फैन्स की नजर रहेगी।