Top 7 photos Shardul Thakur to Rajat Patidar players came as replacement and became star in IPL IPL की गजब कहानी, रिप्लेसमेंट बनकर आए और छा गए; एक तो कप्तान ही बन गया
Hindi NewsफोटोIPL की गजब कहानी, रिप्लेसमेंट बनकर आए और छा गए; एक तो कप्तान ही बन गया

IPL की गजब कहानी, रिप्लेसमेंट बनकर आए और छा गए; एक तो कप्तान ही बन गया

  • आईपीएल में हर साल कुछ शानदार कहानियां लिखी जाती हैं। ऐसी ही एक कहानी है उन क्रिकेटरों की बतौर रिप्लेसमेंट आए और छा गए। एक नजर कुछ ऐसे ही खिलाड़ियों पर...

DeepakTue, 8 April 2025 04:31 PM
1/7

रिप्लेसमेंट बनकर आए और छा गए

आइए जानते हैं आईपीएल के कुछ ऐसे सितारों के बारे में जो आए तो थे रिप्लेसमेंट बनकर। लेकिन छा गए सुपर स्टार बनकर।

2/7

उमरान मलिक

उमरान मलिक आईपीएल के सबसे तेज गेंदबाजों की लिस्ट में शुमार हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि वह सनराइजर्स हैदराबाद में बतौर रिप्लेसमेंट आए थे। उन्हें 2022 में टी नटराजन की जगह लाया गया था। डेब्यू पर उन्होंने 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली गेंद की थी। इसके अलावा उस सीजन में 22 विकेट भी लिए थे।

3/7

रजत पाटीदार

रजत पाटीदार फिलहाल आरसीबी के कप्तान के तौर पर धूम मचा रहे हैं। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि रजत पाटीदार की आरसीबी में बतौर रिप्लेसमेंट हुई थी। आईपीएल 2022 में उन्हें लवनीत सिसोदिया की जगह लाया गया था। उस सीजन में रजत ने बल्ले से 333 रन बनाए थे।

4/7

संदीप शर्मा

आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स ने प्रसिद्ध कृष्णा की जगह संदीप शर्मा को रिप्लेसमेंट के रूप में चुना था। संदीप राजस्थान के भरोसेमंद गेंदबाज बनकर उभरे हैं। संदीप ने 2023 में 10 विकेट और 2024 में 13 विकेट झटके थे।

5/7

जैक फ्रेजर मैक्गर्क

जैक फ्रेजर मैक्गर्क ने आईपीएल 2024 में अपने बल्ले से खूब धूम मचाई थी। तब मैक्गर्क रिप्लेसमेंट के रूप में दिल्ली कैपिटल्स में आए थे वह भी तेज गेंदबाज लुंगी एंगिडी की जगह। मैक्गर्क ने ओपनिंग करते हुए धमाकेदार पारियां खेली थीं। उन्होंने 330 रन बनाए थे, जिसमें स्ट्राइक रेट 234.04 था और हाइएस्ट स्कोर 84 था।

6/7

फिल साल्ट

फिल साल्ट ने आईपीएल के पिछले सीजन में बल्ले से खूब गदर काटा था। उन्होंने 182 के स्ट्राइक रेट से कुल 435 रन बनाए थे। इस दौरान उनका हाइएस्ट स्कोर 89 नाबाद था। केकेआर ने फिल साल्ट को जेसन रॉय के रिप्लेसमेंट के तौर पर अपनी टीम में जोड़ा था।

7/7

शार्दूल ठाकुर

आईपीएल के मेगा ऑक्शन में शार्दूल ठाकुर अनसोल्ड रहे थे। फिर अचानक से उनकी किस्मत चमकी। लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने घायल मोहसिन खान की जगह शार्दूल को अपने खेमे में जोड़ लिया। अभी तक के चार मैचों में शार्दूल 7 विकेट ले चुके हैं। उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 34 रन देकर चार विकेट है।