ukraine russia war three years completed Heartbreaking photos of war खून से सनी जमीं, वीरान बस्तियां: रूस-यूक्रेन जंग की 10 दिल दहलाने वाली तस्वीरें
Hindi Newsफोटोखून से सनी जमीं, वीरान बस्तियां: रूस-यूक्रेन जंग की 10 दिल दहलाने वाली तस्वीरें

खून से सनी जमीं, वीरान बस्तियां: रूस-यूक्रेन जंग की 10 दिल दहलाने वाली तस्वीरें

  • रूस और यूक्रेन के बीच महायुद्ध को तीन साल पूरे हो गए हैं और जंग अभी भी जारी है। अभी तक दो लाख से ज्यादा की मौतें हो चुकी हैं। करोड़ों लोग बेघर हो गए और अरबों की संपदा खाक हो गई। इस महायुद्ध के 10 दिल दहलाने वाले मंजर देखिए...

Gaurav KalaSun, 23 Feb 2025 04:34 PM
1/10

जंग को तीन साल पूरे

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप तीन साल से चल रही यूक्रेन युद्ध को जल्द समाप्त करने के पक्ष में हैं। हाल ही में सऊदी अरब में हुई शांति वार्ता में अमेरिका और रूस के शीर्ष अधिकारी शामिल हुए, लेकिन चौंकाने वाली बात यह रही कि इस वार्ता में यूक्रेन का कोई भी प्रतिनिधि मौजूद नहीं था।

2/10

यूक्रेन अकेला पड़ा

इस अप्रत्याशित घटनाक्रम से यूक्रेन और उसके यूरोपीय सहयोगी हैरान हैं और नई अमेरिकी रणनीति के अनुसार खुद को ढालने की कोशिश कर रहे हैं।

3/10

यूक्रेन को तगड़ा नुकसान

2022 में जब रूस ने यूक्रेन पर पूर्ण पैमाने पर हमला किया, तब से अब तक यूक्रेन ने अपनी 11% जमीन खो दी है। हालांकि, पश्चिमी देशों की सैन्य मदद से यूक्रेन ने कुछ इलाकों पर फिर से कब्जा जमाने में सफलता भी पाई।

4/10

लाखों मौतें

इस युद्ध में करोड़ों यूक्रेनी नागरिकों को अपना घर छोड़ना पड़ा, लाखों की मौत हो चुकी है और अनगिनत लोग घायल हुए हैं।

5/10

कहां-कहां हारी यूक्रेन की सेना?

युद्ध की शुरुआत में यूक्रेन ने अपनी सेना को राजधानी कीव की रक्षा में तैनात किया और वहां रूस को कड़ी टक्कर दी। इसके बाद खार्किव और खेरसॉन में भी यूक्रेनी सेना ने कुछ अहम जीत दर्ज की।

6/10

यूक्रेन को नुकसान

दूसरी ओर, डोनेत्स्क और बखमुत जैसे इलाकों में भी यूक्रेन को भारी नुकसान उठाना पड़ा।

7/10

यूक्रेन ने अब तक कितनी जमीन गंवाई?

CNN और Institute for the Study of War के आंकड़ों के मुताबिक, 2022 के हमले के बाद से अब तक यूक्रेन 11% भूमि पर अपना नियंत्रण खो चुका है।

8/10

फायदे में आ रहा रूस

अगर 2014 से लेकर अब तक की स्थिति को देखें, तो रूस और उसके समर्थक विद्रोहियों ने कुल 18% यूक्रेनी जमीन पर कब्जा जमा लिया है।

9/10

युद्ध के भविष्य पर सवाल

अब जब अमेरिका ने यूक्रेन को शांति वार्ता से दूर रखते हुए रूस से सीधी बातचीत शुरू कर दी है, तो यह सवाल उठ रहा है कि क्या पश्चिमी सहयोगी यूक्रेन को पूरी तरह समर्थन देना जारी रखेंगे या नहीं।

10/10

क्या 2025 में खत्म होगी जंग?

इस युद्ध में रूस की रणनीति कितनी सफल होगी और क्या यूक्रेन अपनी खोई जमीन वापस हासिल कर पाएगा, यह आने वाले महीनों में स्पष्ट होगा।