Who said what on Donald Trump tariff war who is upset and whose advice डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वार पर किसने क्या कहा, कौन खफा और किसकी नसीहत; PHOTOS
Hindi Newsफोटोडोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वार पर किसने क्या कहा, कौन खफा और किसकी नसीहत; PHOTOS

डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वार पर किसने क्या कहा, कौन खफा और किसकी नसीहत; PHOTOS

  • अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा कई देशों के ऊपर जवाबी टैरिफ लगाने के बाद वैश्विक जगत में हलचल मची हुई है। ट्रंप का यह फैसला कई अमेरिकी देशों के लिए आश्चर्य में डालने वाला साबित हुआ है। कई वैश्विक नेताओं ने अमेरिका को नसीहत देते हुए ऐसे एकतरफा फैसले न लेने को कहा है।

Upendra ThapakThu, 3 April 2025 04:28 PM
1/12

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार 2 अप्रैल को कई देशों के ऊपर जवाबी टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया है। व्हाइट हाउस में एक लिस्ट लेकर मीडियाकर्मियों से बात करते हुए ट्रंप ने इनका ऐलान किया। इस लिस्ट में ज्यादातर देश वह थे, जो अमेरिका को अपना खास साझीदार मानते हैं। ट्रंप ने चीन पर उम्मीद से ज्यादा टैरिफ लगाए वहीं भारत के मामले में उन्होंने कहा कि हम भारत पर डिस्काउंट में टैरिफ लगा रहे हैं। ट्रंप के इस फैसले के बाद दुनिया भर के वैश्विक नेताओं ने इस पर अपनी राय रखी है। कई नेताओं ने जहां इस मामले पर अमेरिका से बात करने का कहा तो कई ने ट्रंप को नसीहत भी दी।

2/12

जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कोल्ज

जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कोल्ज ने राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा लिए गए फैसले को गलत बताया। उन्होंने कहा कि ट्रंप द्वारा लिया गया यह फैसला मौलिक रूप से गलत है। यह समूचे विश्व की व्यापार प्रणाली पर हमला है। अमेरिका को यह नहीं भूलना चाहिए कि अमेरिका में और समूचे विश्व में इसी प्रणाली के जरिए समृद्धता आई है। स्कोल्ज ने कहा कि हम अमेरिका के साथ इस मुद्दे पर सहयोग चाहते हैं टकराव नहीं.. लेकिन अगर अमेरिका यही चाहता है तो हम अपने हितों की रक्षा के लिए कुछ भी करेंगे

3/12

जापानी प्रधानमंत्री शिगेरू इशीबा

जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा ने ट्रंप के टैरिफ वाले वार को गलत बताया। उन्होंने कहा कि इससे न केवल दोनों देशों के बल्कि पूरी वैश्विक अर्थव्यवस्था को नुकसान होगा। पूरी प्रणाली जो दशकों से बनाई गई है वह नष्ट होने के कगार पर आ जाएगी। उन्होंने कहा कि हम अमेरिका के इस फैसले से निराश है और व्यापार समाधान के लिए बातचीत करने के लिए तैयार है। हम अमेरिका से भी आग्रह करेंगे कि वह इन फैसलों की दृढ़ता के साथ समीक्षा करे।

4/12

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन

फ्रांस की तरफ से ट्रंप द्वारा लगाए गए टैरिफ की आलोचना की गयी है। प्रधानमंत्री फ्रेंकोइस बायरू ने कहा कि यह यूरोप के लिए एक बहुत बड़ी कठिनाई वाला समय है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है यह केवल दुनिया के बाकी देशों के लिए ही नहीं बल्कि संयुक्त राज्य अमेरिका के लोगों के लिए भी एक आपदा है।

5/12

इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ युद्धग्रस्त देश इजरायल पर भी जवाबी टैरिफ लगाया गया है। हालांकि इजरायली अधिकारियों के मुताबिक उन्हें ट्रंप प्रशासन की तरफ से इस प्रकार के फैसले की उम्मीद नहीं थी। उन्होंने कहा कि हमारे और अमेरिका के बीच में पिछले 40 सालों से मुक्त व्यापार समझौता है। हम इस फैसले से स्तब्ध है। हम अमेरिका से इस बारे में बात करेंगे।

6/12

ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज

ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने भी ट्रंप प्रशासन द्वारा लगाए गए इन टैरिफ्स का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि इस टैरिफ वॉर का कोई तार्किक आधार नहीं है। यह फैसला दोनों देशों की साझेदारी के आधार के विरुद्ध है। यह किसी मित्र का काम नहीं हो सकता है। आज का निर्णय वैश्विक अर्थव्यवस्था में अनिश्चिता को बढ़ाएगा।

7/12

कनाडा के प्रधानमंत्री मार्को कार्नी

बुधवार को अमेरिका की तरफ से जारी की गई लिस्ट में कनाडा का नाम शामिल नहीं था क्योंकि अमेरिका ने कनाडा पर पहले ही टैरिफ लगाया हुआ है। पीएम मार्को कार्नी ने कहा कि ट्रंप प्रशासन ने हमारी कई चिंताओं को दूर किया है लेकिन अभी भी वह हमारे ऊपर जवाबी टैरिफ लगाए हुए हैं। हम इन टैरिफों का मुकाबला करेंगे और इनके बदले में जवाबी कार्रवाई करके अपने नागरिकों के हितों की रक्षा करेंगे।

8/12

यूरोपीयन यूनियन उर्सूला वॉन डेर लायन

अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ को लेकर यूरोपीय संघ की परेशान दिखाई दिया। यूनियन की तरफ से कहा गया कि इस मामले पर अमेरिका से बातचीत करके एक बीच का रास्ता निकाला जाएगा अगर ऐसा नहीं होता है तो फिर हम जवाबी और तेज कार्रवाई करेंगे। हालांकि इससे किसी को भी लाभ नहीं होगा। अमेरिका की इस हरकत से संरक्षणवाद को बढ़ावा मिलेगा और दुनिया के लाखों लोगों को इसके भयानक परिणाम भोगने होंगे।

9/12

इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी

जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा ने ट्रंप के टैरिफ वाले वार को गलत बताया। उन्होंने कहा कि इससे न केवल दोनों देशों के बल्कि पूरी वैश्विक अर्थव्यवस्था को नुकसान होगा। पूरी प्रणाली जो दशकों से बनाई गई है वह नष्ट होने के कगार पर आ जाएगी। उन्होंने कहा कि हम अमेरिका के इस फैसले से निराश है और व्यापार समाधान के लिए बातचीत करने के लिए तैयार है। हम अमेरिका से भी आग्रह करेंगे कि वह इन फैसलों की दृढ़ता के साथ समीक्षा करे।

10/12

चीनी राष्ट्रपति शी जिनफिंग

अमेरिकी प्रशासन की तरफ से लगाए गए टैरिफ को लेकर चीनी सरकार भी काफी आक्रामक दिखाई दी। चीन ने कहा कि हम अपने हितों की रक्षा के लिए सारे उपयुक्त कदम उठाएंगे। चीन की तरफ से कहा गया कि व्यापारिक युद्धों को कोई विजेता नहीं होता है। हम अमेरिका को सलाह देते हैं कि वह अनुचित टैरिफों को हटाए और बातचीत के जरिए मुद्दों को सुलझाए।

11/12

ताइवान के राष्ट्रपति लाई चिंग ते

अमेरिका के प्रमुख सहयोगी और चीन के खिलाफ दोस्त माने जाने वाले ताइवान ने भी इस फैसले को गलत बताया है। ताइवान की तरफ से कहा गया कि वह इन फैसलों से हैरान है। वह गंभीरता से ट्रंप प्रशासन के सामने इस फैसले के ऊपर विचार करने का प्रस्ताव रखेंगे।

12/12

साउथ कोरिया के विदेश मंत्री के साथ अमेरिका और जापान के विदेश मंत्री

अमेरिका के प्रमुख सहयोगी दक्षिण कोरिया ने भी ट्रंप प्रशासन की तरफ से लगाए गए इन टैरिफ का विरोध किया है। कार्यवाहक राष्ट्रपति हान डक सू ने कहा कि हमें यह उम्मीद नहीं थी कि ऐसा होगा लेकिन अब यही हकीकत है। इसलिए अब इस व्यापार युद्ध से निपटने के लिए हम अपनी पूरी ताकत का इस्तेमाल करेंगे।