जगजीत सिंह डल्लेवाल ने 131 दिन बाद खत्म किया अनशन, महापंचायत में किया ऐलान
- डल्लेवाल ने कहा कि किसानों की मांग पर अनशन खत्म किया है। काफी समय से किसान उन्हें अनशन तोड़ने की अपील कर रहे थे। डल्लेवाल ने किसानों की मांगों को लेकर 26 नवंबर 2024 से अनशन पर थे।

फैसलों पर एमएसपी और किसानों की अन्य मांगों के लिए 131 दिन से अनशन कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा (नॉन पॉलिटिकल) के नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने 131 दिन बाद आज अनशन खत्म कर दिया। फतेहगढ़ साहिब की सरहिंद अनाज मंडी में किसान महापंचायत में उन्होंने इसका ऐलान किया और पानी पिया। डल्लेवाल ने कहा कि किसानों की मांग पर अनशन खत्म किया है। काफी समय से किसान उन्हें अनशन तोड़ने की अपील कर रहे थे। डल्लेवाल ने किसानों की मांगों को लेकर 26 नवंबर 2024 से अनशन पर थे। कल केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनसे अनशन समाप्त करने की अपील की थी।
चौहान ने डल्लेवाल से अनशन खत्म करने की अपील करते हुए कहा था कि 4 मई को किसानों से चंडीगढ़ में मीटिंग करेंगे। इस से पहले सुप्रीम कोर्ट में पंजाब सरकार की तरफ से बताया गया था कि डल्लेवाल ने अनशन समाप्त कर दिया है, हालांकि किसान संगठनों ने सरकार के इस दावे को भ्रामक बताया था।
'केजरीवाल को बचाने के लिए आप सरकार ने आंदोलन कुचला'
श्री फतेहगढ़ साहिब में किसानों की महापंचायत को जगजीत सिंह ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि एम.एस.पी. और अन्य किसान मांगों को लेकर उनकी लड़ाई जारी रहेगी। डल्लेवाल ने कहा कि सरकार ने हम पर बहुत बड़ा हमला किया है। आंदोलन चल रहा है, चलता रहेगा और अंत तक जारी रहेगा। पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार लोगों को गुमराह कर रही है। सरकार ये क्यों कह रही है कि रास्ता खोलना इंडस्ट्रियलिस्ट की मांग थी, इन्होंने अपने सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को बचाने और लुधियाना की सीट जीतने के लिए एक बिका हुआ समझौता किया है। दिल्ली हारने के बाद आप सरकार घबराई हुई थी, उसको डर था कि उनका सुप्रीमो जेल न चला जाए।
भगवंत मान ने पूरे पंजाब की पीठ में छुरा घोंपा
डल्लेवाल ने कहा कि केंद्र सरकार के सामने पंजाब सरकार नतमस्तक हो गई। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने किसानों पर हमला नहीं किया बल्कि पूरे पंजाब की पीठ में छुरा घोंपा है। न तो इस सरकार को बेटियों, माताओं के सम्मान का पता है और न ही बुजर्गों के। डल्लेवाल ने कहा कि आंदोलन जारी है। दोबारा शुरू नहीं करने जा रहे। अभी पता नहीं आगे क्या होगा। किसानों ने अपील की थी इसलिए मैं अनशन खत्म कर रहा हूं।
रिपोर्ट: मोनी देवी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।