Couple arrested in SI paper leak case, had given exam in exchange of Rs 15 lakh राजस्थान: कितने रुपये लेकर दिया था दूसरे का SI भर्ती एग्जाम? पेपर लीक मामले में पति-पत्नी अरेस्ट, Rajasthan Hindi News - Hindustan
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Couple arrested in SI paper leak case, had given exam in exchange of Rs 15 lakh

राजस्थान: कितने रुपये लेकर दिया था दूसरे का SI भर्ती एग्जाम? पेपर लीक मामले में पति-पत्नी अरेस्ट

  • आरोपी इंद्रा ने एसआई परीक्षा में हरखू जाट की जगह पर डमी अभ्यर्थी बनकर परीक्षा दी थी। हरखू इस परीक्षा में पास भी हुआ था। जानिए इसके बदले में इंद्रा ने कितने लाख रुपये लिए थे।

Ratan Gupta वार्ता, जोधपुरSun, 6 April 2025 06:47 PM
share Share
Follow Us on
राजस्थान: कितने रुपये लेकर दिया था दूसरे का SI भर्ती एग्जाम? पेपर लीक मामले में पति-पत्नी अरेस्ट

राजस्थान के जोधपुर से एक कपल को अरेस्ट किया गया है। दोनों एसआई भर्ती परीक्षा 2021 पेपरलीक मामले में आरोपी हैं। इन्हें रविवार को स्पेशल ऑपरेशन ग्रूप और पुलिस के ज्वाइंट एक्शन में गिरफ्तार किया गया। आरोपी इंद्रा ने एसआई परीक्षा में हरखू जाट की जगह पर डमी अभ्यर्थी बनकर परीक्षा दी थी। हरखू इस परीक्षा में पास भी हुआ था। इसके बदले में इंद्रा ने लाखों रुपये लिए थे।

15 लाख लेकर लिखी थी परीक्षा

जोधपुर के पुलिस महानिरीक्षक विकास कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी इंद्रा निवासी बढानिया जिला जालोर को जोधपुर से एवं उसके पति नरपतराम को गोवा से गिरफ्तार किया है। आरोपी इंद्रा ने एसआई परीक्षा में हरखू जाट के स्थान पर डमी अभ्यर्थी बनकर परीक्षा दी थी। इसमें हरखू उतीर्ण हो गयी और प्रशिक्षु एसआई के रूप में उसका चयन भी हो गया था। आरोपी दंपति ने इसके बदले हरखू से 15 लाख रुपये लिये थे।

ये भी पढ़ें:दूसरी शादी में 2 साल का मासूम बेटा बना रोड़ा, घोंटा गला; आशिकी में मां बनी कातिल
ये भी पढ़ें:आज राजस्थान के 11 जिलों में हीटवेव का अलर्ट, 45 डिग्री तक पारा चढ़ने के आसार

काम ना आया पहचान छिपाना

पेपरलीक मामले में हरखू से पुछताछ करने पर यह मामला सामने आया और इसके बाद से ही पति-पत्नी फरार थे। पति नरपतराम नाम बदलकर भंवरलाल बनकर गोवा में एक शराब की दुकान पर सेल्समेन की दुकान पर काम कर रहा था। इधर इंद्रा जोधपुर में कुडी भगतानी क्षेत्र में छुप कर रह रही थी। उन्होंने बताया कि पुलिस एवं एसओजी की टीमों ने पति-पत्नी दोनों को एक ही समय गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपियों से पुछताछ कर रही है।

देश के अलग-अलग हिस्सों में इस तरह के पेपर लीक के मामले काफी परेशान करने वाले हैं। इससे छात्रों की मेहनत और समय दोनों बर्बाद जाते हैं। साल 2021 की इस भर्ती के पूरी तरह समाप्त होने में काफी देर लग रही है।