devar killed over his opposition to bhabhi relationship with neighbour, kota crime भाभी संग पड़ोसी के प्रेम संबंध और फिर देवर का मर्डर; राजस्थान में सनसनीखेज वारदात, Rajasthan Hindi News - Hindustan
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़devar killed over his opposition to bhabhi relationship with neighbour, kota crime

भाभी संग पड़ोसी के प्रेम संबंध और फिर देवर का मर्डर; राजस्थान में सनसनीखेज वारदात

राजस्थान के कोटा में अपनी भाभी और पड़ोसी के प्रेम संबंध में रोड़ा बाधा बन रहे एक युवक की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। खून से सना शव गुरुवार दोपहर को उसके घर से करीब 1.5 किलोमीटर दूर एक सुनसान जगह से बरामद किया गया।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, कोटा। पीटीआईFri, 18 April 2025 04:44 PM
share Share
Follow Us on
भाभी संग पड़ोसी के प्रेम संबंध और फिर देवर का मर्डर; राजस्थान में सनसनीखेज वारदात

राजस्थान के कोटा में अपनी भाभी और पड़ोसी के प्रेम संबंध में रोड़ा बाधा बन रहे एक युवक की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने शुक्रवार को इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि 25 वर्षीय व्यक्ति का खून से सना शव गुरुवार दोपहर को कोटा के डोलिया गांव में उसके घर से करीब 1.5 किलोमीटर दूर एक सुनसान जगह से बरामद किया गया।

मृतक भंवरलाल भील उर्फ ​​भोला अपनी भाभी के साथ उसी घर में रहता था। महिला का पति फिलहाल जेल में है।

रानपुर थाने के सर्किल इंस्पेक्टर रामविलास मीणा ने बताया कि कथित तौर पर महिला के अपने एक पड़ोसी हेमराज भील के साथ प्रेम संबंध में थे, जिस पर अपने साथी बबलू भील की मदद से भंवरलाल की हत्या करने का आरोप है। उन्होंने बताया कि कथित तौर पर यह रिश्ता करीब 2-3 साल से चल रहा था।

मीणा ने बताया कि भंवरलाल को कुछ सप्ताह पहले इस संबंध के बारे में पता चला और उसने दोनों से इसे खत्म करने को कहा। गुरुवार को भंवरलाल ने हेमराज को देखा और उससे कहा कि वह अपनी भाभी से दोबारा न मिले। इस पर दोनों के बीच हाथापाई हुई और हेमराज ने बबलू की मदद से भंवरलाल की पत्थरों और डंडों से कथित तौर पर पिटाई कर दी।

सीआई ने बताया कि इसके बाद दोनों मौके से फरार हो गए और बाद में भंवरलाल का शव बरामद किया गया।

उन्होंने बताया कि भंवरलाल के चाचा की शिकायत के आधार पर पुलिस ने हेमराज और बब्लू के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की और जांच शुरू की। पुलिस ने शुक्रवार सुबह पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। अधिकारी ने बताया कि पुलिस दो आरोपियों को पकड़ने की कोशिश कर रही है जो अभी भी फरार हैं।