kota student suicide 23 year old preparaing for neet exam found dead कोटा में एक और छात्र की मौत, सड़क किनारे मिला शव; नीट की तैयारी कर रहा था दिल्ली का स्टूडेंट, Rajasthan Hindi News - Hindustan
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़kota student suicide 23 year old preparaing for neet exam found dead

कोटा में एक और छात्र की मौत, सड़क किनारे मिला शव; नीट की तैयारी कर रहा था दिल्ली का स्टूडेंट

शिक्षा नगरी कोटा में एक छात्र का शव मिला है। 23 साल का छात्र अंडरग्रेजुएट मेडिकल कोर्स में प्रवेश पाने के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) की तैयारी कर रहा था। वह गुरुवार को सड़क किनारे मृत पाया गया।

Sneha Baluni कोटा। हिन्दुस्तान टाइम्सThu, 24 April 2025 12:31 PM
share Share
Follow Us on
कोटा में एक और छात्र की मौत, सड़क किनारे मिला शव; नीट की तैयारी कर रहा था दिल्ली का स्टूडेंट

शिक्षा नगरी कोटा में एक छात्र का शव मिला है। 23 साल का छात्र अंडरग्रेजुएट मेडिकल कोर्स में प्रवेश पाने के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) की तैयारी कर रहा था। वह गुरुवार को सड़क किनारे मृत पाया गया। पुलिस को शक है कि छात्र ने कथित तौर पर जहर खाकर आत्महत्या कर ली। कुन्हाड़ी थाना अधिकारी अरविंद भारद्वाज ने बताया कि मृतक दिल्ली के तुगलकाबाद का रहने वाला था और नया नोहरा इलाके में स्थित कोरल पार्क के एक छात्रावास (हॉस्टल) में रह रहा था।

भारद्वाज ने कहा, "वह ऑनलाइन कोचिंग के जरिए नीट की तैयारी कर रहा था और 4 मई को परीक्षा देने वाला था।" एक राहगीर ने झाड़ी में शव देखा और अधिकारियों को सूचित किया। पुलिस ने उसके मोबाइल फोन की मदद से शव की पहचान की और उसके परिवार को सूचित किया। छात्र ने कथित तौर पर बुधवार को अपने परिवार को फोन पर बताया था कि वह घर नहीं लौटेगा और न ही परीक्षा देगा। पुलिस फोन कॉल की पुष्टि करने के लिए परिवार से बात कर रही है।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, "उसके शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया गया है। आज कोटा में उसके परिवार के आने के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा।" इससे दो दिन पहले 18 साल के नीट अभ्यर्थी ने सुसाइड कर लिया था। पुलिस को शव के पास से एक सुसाइड नोट मिला था। इस साल बुधवार तक राजस्थान में कम से कम 13 छात्रों ने आत्महत्या की है। जिसमें कोटा में 12 और जोधपुर में एक छात्र शामिल है। 2024 में कोटा में 20 छात्रों ने मौत को गले लगाया था।