rajasthan da hike for govt employees and pensioners राजस्थान के सरकारी कर्मचारियों को ‘नए साल’ का तोहफा, बढ़ गया DA; 3 महीने का एरियर भी, Rajasthan Hindi News - Hindustan
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़rajasthan da hike for govt employees and pensioners

राजस्थान के सरकारी कर्मचारियों को ‘नए साल’ का तोहफा, बढ़ गया DA; 3 महीने का एरियर भी

राजस्थान सरकार ने सातवें वेतनमान के तहत राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनर्स के महंगाई भत्ते में दो प्रतिशत की वृद्धि को स्वीकृति प्रदान की है।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, जयपुरTue, 1 April 2025 01:55 PM
share Share
Follow Us on
राजस्थान के सरकारी कर्मचारियों को ‘नए साल’ का तोहफा, बढ़ गया DA; 3 महीने का एरियर भी

राजस्थान सरकार ने सातवें वेतनमान के तहत राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनर्स के महंगाई भत्ते में दो प्रतिशत की वृद्धि को स्वीकृति प्रदान की है। सरकारी कर्मचारियों को बढ़े हुए डीए का लाभ 3 महीने पूर्व से ही मिलेगा।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर बताया कि नव वर्ष विक्रम संवत (2082) और नवीन वित्तीय वर्ष 2025-26 के विशेष उपलक्ष्य पर हमारी सरकार ने सातवें वेतनमान के तहत राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनर्स के महंगाई भत्ते में दो प्रतिशत की वृद्धि को मंजूरी दी है।

इस निर्णय के फलस्वरूप राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनर्स को पिछले एक जनवरी से 55 प्रतिशत महंगाई भत्ता और महंगाई राहत देय होगी। यह फैसला लगभग 8 लाख कर्मचारियों और 4.40 लाख पेंशनर्स को लाभान्वित करेगा।

शर्मा ने कहा, ‘हमारी सरकार राज्य के समस्त कर्मचारियों एवं पेंशनर्स के कल्याण एवं उनके जीवन स्तर में सतत सुधार के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है।’