Pranav Venkatesh wins World Junior Chess Championship Viswanathan Anand praises भारत ने दिया शतरंज का एक और चैंपियन, प्रणव वेंकटेश ने जीती विश्व जूनियर शतरंज चैंपियनशिप, Sports Hindi News - Hindustan
Hindi Newsखेल न्यूज़Pranav Venkatesh wins World Junior Chess Championship Viswanathan Anand praises

भारत ने दिया शतरंज का एक और चैंपियन, प्रणव वेंकटेश ने जीती विश्व जूनियर शतरंज चैंपियनशिप

  • भारत से शतरंज का एक और चैंपियन निकला है। इस बार यह कारनामा किया है प्रणव वेंकटेश ने। प्रणव ने विश्व जूनियर चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया है।

Deepak भाषा, नई दिल्लीSat, 8 March 2025 06:50 AM
share Share
Follow Us on
भारत ने दिया शतरंज का एक और चैंपियन, प्रणव वेंकटेश ने जीती विश्व जूनियर शतरंज चैंपियनशिप

भारत से शतरंज का एक और चैंपियन निकला है। इस बार यह कारनामा किया है प्रणव वेंकटेश ने। प्रणव ने विश्व जूनियर चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया है। उन्होंने शुक्रवार को मोंटेनेग्रो के पेट्रोवाक में 11वें और अंतिम दौर में स्लोवेनिया के मैटिक लेवरेंसिक के खिलाफ ड्रॉ खेलकर यह अंडर-20 चैंपियनशिप जीत ली। भारतीय शतरंज के लिए यह एक शानदार दिन रहा क्योंकि अरविंद चितंबरम ने कई दिग्गज खिलाड़ियों को पछाड़कर प्राग मास्टर्स जीत लिया।

पूरे टूर्नामेंट में अजेय
पिछले साल चेन्नई इंटरनेशनल में चैलेंजर्स वर्ग जीतने वाले वेंकटेश ने दुनिया के जूनियर खिलाड़ियों के बीच अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा और पूरे टूर्नामेंट के दौरान अपराजित रहे। भारतीय खिलाड़ी ने कुल सात जीत और चार ड्रॉ के साथ संभावित 11 में से नौ अंक हासिल किए। जब अंतिम दौर की जोड़ियों की घोषणा की गई तो यह स्पष्ट था कि वेंकटेश के लिए ड्रॉ ही काफी होगा।

विश्वनाथन आनंद ने की तारीफ
महान शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद ने वेंकटेश की इस उल्लेखनीय उपलब्धि की सराहना की। उन्होंने अपने ‘एक्स’ अकाउंट पर लिखा कि विश्व जूनियर चैंपियन प्रणव वेंकटेश को बधाई। वह शानदार फॉर्म में हैं। वह लगातार अपने खेल का विश्लेषण करते हैं, सुझाव देते हैं और फीडबैक लेते हैं। आप विश्व जूनियर चैंपियंस की एक बहुत ही प्रतिष्ठित पंक्ति में शामिल हो गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।