PV Sindhu Priyanshu Rajawat crashes out in 2nd round of Badminton Asia Championships Dhruv and Tanisha in quarterfinals Badminton Asia Championships 2025: पीवी सिंधू और राजावत हारे, कपिला-क्रास्टो की जोड़ी क्वार्टर फाइनल में पहुंची, Sports Hindi News - Hindustan
Hindi Newsखेल न्यूज़PV Sindhu Priyanshu Rajawat crashes out in 2nd round of Badminton Asia Championships Dhruv and Tanisha in quarterfinals

Badminton Asia Championships 2025: पीवी सिंधू और राजावत हारे, कपिला-क्रास्टो की जोड़ी क्वार्टर फाइनल में पहुंची

  • पीवी सिंधू और प्रियांशु राजावत गुरुवार को बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप में अपने-अपने मुकाबलों के प्री-क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो गईं। ध्रुव कपिला और तनिषा क्रास्टो की मिश्रित युगल जोड़ी ने अगले दौर में प्रवेश किया।

Himanshu Singh भाषाThu, 10 April 2025 04:13 PM
share Share
Follow Us on
Badminton Asia Championships 2025: पीवी सिंधू और राजावत हारे, कपिला-क्रास्टो की जोड़ी क्वार्टर फाइनल में पहुंची

Badminton Asia Championships 2025: भारत की दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू और युवा खिलाड़ी प्रियांशु राजावत गुरुवार को बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप में अपने वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो गए। विश्व रैंकिंग में 17वें स्थान पर काबिज 29 वर्षीय सिंधू ने कड़ी टक्कर दी लेकिन एक घंटे छह मिनट तक चले महिला एकल मुकाबले में दुनिया की चौथी और तीसरी वरीयता प्राप्त जापान की अकाने यामागुची से 12-21, 21-16, 16-21 से हार गईं।

राजावत पुरुष एकल मुकाबले में सातवीं रैंकिंग और पांचवें वरीय जापान के कोडाई नाराओका से सीधे गेम में 14-21, 17-21 से हार गए। पुरुष एकल स्पर्धा में किरण जॉर्ज का सफर भी समाप्त हो गया। उन्हें थाईलैंड के पांचवें वरीय कुनलावुत वितिदसर्ण के खिलाफ 21-19 13-21 16-21 से हार का सामना करना पड़ा। इस तरह भारत का पुरुष और महिला एकल स्पर्धाओं में अभियान समाप्त हो गया है।

हालांकि ध्रुव कपिला और तनिषा क्रास्टो की मिश्रित युगल जोड़ी ने चीनी ताइपे के ये होंग वेई और निकोल गोंजालेस चैन को 12-21 21-16 21-18 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। कपिला और क्रास्टो की जोड़ी का सामना अब हांगकांग के चुन मैन टैंग और यिंग सुएट त्से की पांचवीं वरीय जोड़ी से होगा।

ये भी पढ़ें:खत्म होने की कगार पर मैरी कॉम और ओनलर की खूबसूरत प्रेम कहानी, सामने आई रिपोर्ट

लेकिन मिश्रित युगल में अशिथ सूर्या और अमृता प्रमुथेश की एक अन्य भारतीय जोड़ी को चीन के शीर्ष वरीय जियांग जेन बैंग और वेई या शिन के खिलाफ 11-21 14-21 से हार का मुंह देखना पड़ा। वहीं पुरुष युगल स्पर्धा में शाम में हरिहरन अम्साकरुनन और रुबन कुमार रेथिनासबापति का सामना मलेशिया के आरोन चिया और वूई यिक सोह की छठी वरीयता प्राप्त जोड़ी से होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।