Mary Kom and Karung Onkholer aka Onler love story comes to an end says reports the are heading to divorce due to this ढाई दशक के बाद खत्म होने की कगार पर मैरी कॉम और ऑनलर की खूबसूरत प्रेम कहानी, सामने आई रिपोर्ट, Other-sports Hindi News - Hindustan
Hindi Newsखेल न्यूज़अन्य खेलMary Kom and Karung Onkholer aka Onler love story comes to an end says reports the are heading to divorce due to this

ढाई दशक के बाद खत्म होने की कगार पर मैरी कॉम और ऑनलर की खूबसूरत प्रेम कहानी, सामने आई रिपोर्ट

  • मैरी कॉम और करुंग ओन्खोलर उर्फ ​​ओनलर की प्रेम कहानी खत्म होने की कगार पर है। दो दशक पहले दोनों ने शादी की थी, लेकिन अब रिपोर्ट्स के मुताबिक ये कपल तलाक लेने जा रहा है। इसके पीछे कई कारण बताए गए हैं।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 9 April 2025 07:54 AM
share Share
Follow Us on
ढाई दशक के बाद खत्म होने की कगार पर मैरी कॉम और ऑनलर की खूबसूरत प्रेम कहानी, सामने आई रिपोर्ट

5 साल तक दोस्ती और अफेयर और फिर शादी, शादी के बाद तीन बच्चे और एक बेटी को गोद लेना...बावजूद इसके ये खूबसूरत लव स्टोरी खत्म होने की कगार पर है। ये प्रेम कहानी किसी और की नहीं, बल्कि देश की दिग्गज एथलीट और बॉक्सर मैरी कॉम की है, जो शादी के 20 साल और अपनी प्रेम कहानी के शुरू होने के 25 साल के बाद अपने साथी से अलग होने पर विचार कर रही हैं। इस तरह की रिपोर्ट सामने आई हैं कि मैरी कॉम और करुंग ओन्खोलर (​​ओनलर) कई चीजों को लेकर चल रहे मनमुटाव के कारण अलग हो रहे हैं।

हिन्दुस्तान टाइम्स के अनुसार, दिग्गज मुक्केबाज और विश्व पटल पर देश का नाम रोशन करने वाली मैरी कॉम और उनके पति के बीच सब कुछ सही नहीं चल रहा। यहां तक कि मैरी कॉम तो एक अन्य रिलेशनशिप में भी आ गई हैं। इसके अलावा दोनों के बीच मनमुटाव इसलिए भी है, क्योंकि ओनलर विधानसभा का चुनाव हार गए थे। इस चुनाव में भारी खर्चा हुआ था। मैरी कॉम इससे भी नाखुश हैं। दोनों काफी समय से अलग रह रहे हैं। मैरी कॉम फरीदाबाद में बच्चों के साथ और ओनलर दिल्ली में अपने परिवार के साथ रहे हैं।

ये भी पढ़ें:BCCI ने काट ली ग्लेन मैक्सवेल की 25 फीसदी मैच फीस, मैच के दौरान की थी ये हरकत

उधर, इस साल की शुरुआत से ही सोशल मीडिया पर मैरी कॉम अपने तथाकथित नए पार्टनर के साथ तस्वीरें शेयर कर रही हैं, जिन्हें वे बिजनेस पार्टनर बता रही हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि बॉक्सिंग आइकन और उनके पति ओनलर अलग रह रहे हैं, और यह ओनलर के 2022 मणिपुर विधानसभा चुनाव हारने के तुरंत बाद हुआ। सूत्र ने बताया, "मैरी कॉम अपने (चार) बच्चों के साथ फरीदाबाद चली गईं, जबकि ओनलर कुछ परिवार के सदस्यों के साथ दिल्ली में रह रहे हैं। चुनावों के बाद उनके मतभेद बढ़ गए। मैरी कथित तौर पर अभियान के दौरान हुए वित्तीय नुकसान - लगभग 2-3 करोड़ रुपये - और (इस तथ्य) से नाखुश थीं कि वह हार गए।"

एक अन्य सूत्र ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया, "हार के बाद, चीजें और खराब हो गईं। उनके बीच हमेशा की तरह होने वाली वैवाहिक असहमति गंभीर हो गई और मैरी बच्चों के साथ फरीदाबाद के अपने घर में रहने लगीं।" हालांकि, अभी तक दोनों की ओर से इस पर कोई बयान नहीं आया है और ना ही कोई केस तलाक को लेकर फाइल हुआ है। बता दें कि दोनों की मुलाकात 2000 में हुई थी, जब मैरी कॉम का सामान गुम हो गया था और उसे वापस लाने में ओनलर ने मदद की थी। दोनों की ये लव अफेयर वाली दोस्ती 5 साल तक चली। इसके बाद दोनों ने शादी कर ली थी, लेकिन अब राहें अलग हो सकती हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।