Glenn Maxwell has been fined 25 per cent of his match fees for abuse of fixtures and fittings during the IPL Match BCCI ने काट ली ग्लेन मैक्सवेल की 25 फीसदी मैच फीस, PBKS vs CSK मैच के दौरान की थी ये हरकत, Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025Glenn Maxwell has been fined 25 per cent of his match fees for abuse of fixtures and fittings during the IPL Match

BCCI ने काट ली ग्लेन मैक्सवेल की 25 फीसदी मैच फीस, PBKS vs CSK मैच के दौरान की थी ये हरकत

  • ग्लेन मैक्सवेल पर मैच के दौरान गाली-गलौज और तोड़फोड़ करने और आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 9 April 2025 06:53 AM
share Share
Follow Us on
BCCI ने काट ली ग्लेन मैक्सवेल की 25 फीसदी मैच फीस, PBKS vs CSK मैच के दौरान की थी ये हरकत

पंजाब किंग्स के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने फाइन लगाया है। ग्लेन मैक्सवेल की 25 फीसदी मैच फीस काट ली गई है। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2025 के 22वें लीग मैच में मैक्सवेल ने आईपीएल की आचार संहिता का उल्लंघन किया। इसके लिए उनको कठोर सजा मिली है। मैच के दौरान गाली-गलौज और तोड़फोड़ करने के चलते उनको आईपीएल के मैच रेफरी ने ये सजा दी है। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि ग्लेन मैक्सवेल ने कब इस तरह की हरकत की, जिसके लिए उन पर मोटा जुर्माना लगा।

आईपीएल की ओर से जारी मीडिया रिलीज में बताया गया है कि पंजाब किंग्स के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल पर मंगलवार को न्यू चंडीगढ़ के न्यू पीसीए स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपनी टीम के मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है और एक डिमेरिट अंक भी उनके खाते में जोड़ दिया गया है। इस मुकाबले की बात करें तो ग्लेन मैक्सवेल ने बल्ले से पंजाब किंग्स की जीत में कोई योगदान नहीं दिया था, क्योंकि वे एक रन बनाकर आउट हो गए थे, लेकिन गेंद से वे एक विकेट लेने में जरूर सफल हुए थे। वे इस सीजन अब तक फेल रहे हैं।

ये भी पढ़ें:कुछ बोलूंगा तो बवाल हो जाएगा…पिच क्यूरेटर पर कप्तान अजिंक्य रहाणे ने ली चुटकी

इसी मीडिया रिलीज में आगे बताया गया है कि ग्लेन मैक्सवेल ने आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.2 (मैच के दौरान गाली-गलौज और क्रिकेट के सामान या स्टेडियम में कुछ तोड़फोड़) के तहत लेवल 1 अपराध को स्वीकार किया और मैच रेफरी की सजा को स्वीकार किया। आचार संहिता के लेवल 1 उल्लंघन के लिए, मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी होता है। ग्लेन मैक्सवेल ने शायद ऐसा तब किया होगा, जब जरूरत पड़ने पर टीम के लिए रन नहीं बना पाए, जहां अश्विन ने उनको आउट कर दिया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।