किरीट सोमैया ने कहा, ‘मैं इस मुद्दे पर लोगों को संवेदनशील बनाने और अवैध लाउडस्पीकर के इस्तेमाल के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए ऐसा कर रहा हूं।’ उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ नेता दबाव बनाने और लाउडस्पीकर पर कार्रवाई से रोकने की कोशिश कर रहे हैं।
पीलीभीत जिले के जहानाबाद थाना क्षेत्र में एक मस्जिद में प्रशासन की अनुमति के बिना लाउडस्पीकर का इस्तेमाल करने के आरोप में एक मौलवी पर रविवार को मुकदमा दर्ज किया गया।
संभल में धार्मिक स्थलों पर तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाने को लेकर प्रशासन लगातार सख्ती बरत रहा है। बुधवार को पुलिस ने दो और इमामों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। इससे पहले अनार वाली मस्जिद, सरायतरीन की जामा मस्जिद के इमामों पर पिछले दो महीनों में कार्रवाई की जा चुकी है।