BSc की 2 छात्राओं ने फोन कॉल सुनकर रची चोरी की साजिश, जूतों में छिपी चाभी से उड़ाए 7.5 लाख के गहने
बरेली मेंफोन कॉल सुनकर बीएससी की 2 छात्राओं ने चोरी का प्लान बना लिया। उन्होंने जूतें में छिपी चाभी से लाखों के गहनें उड़ा दिया। इस मामले पुलिस ने चोरी के एक मामले का खुलासा करते हुए दोनों छात्राओं को गिरफ्तार कर लिया दोनों के पास से करीब 7.5 लाख रुपये के सोने के गहने बरामद हुए।

यूपी के बरेली से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां फोन कॉल सुनकर बीएससी की 2 छात्राओं ने चोरी का प्लान बना लिया। उन्होंने जूतें में छिपी चाभी से लाखों के गहनें उड़ा दिया। इस मामले पुलिस ने चोरी का खुलासा करते हुए दोनों छात्राओं को गिरफ्तार किया है। दोनों छात्राओं के पास से करीब 7.5 लाख रुपये के सोने के गहने बरामद किए गए हैं। पुलिस का दावा है कि सिर्फ 9 घंटे के भीतर इस मामले को सुलझा लिया गया।
ये मामला प्रेम नगर थाना क्षेत्र का है। थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) आशुतोष रघुवंशी ने बताया कि 17 मार्च को शास्त्री नगर इलाके में कंचन गंगवार के घर से सोने के गहने चोरी हो गए थे और उन्होंने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी। थाना प्रभारी के अनुसार चोरी के दिन कंचन गंगवार का बेटा शौर्य बाहर गया था और फोन पर घरवालों बताया कि चाभी घर के बाहर रैक में जूतों के अंदर रख दी है। युवक की फोन हुई यह बातचीत दो युवतियों ने सुन ली और उन्होंने इस मौके का फायदा उठाकर चोरी की साजिश रच डाली। उन्होंने घर में रखे गहने गायब कर दिये। आशुतोष रघुवंशी के अनुसार, दोनों छात्राओं को इज्जतनगर रेलवे स्टेशन की पुरानी पटरियों के पास से पकड़ा गया। दोनों छात्राओं की पहचान 20 साल की तुलसी (20) और 21 साल की शिवानी उर्फ श्याम माला के रूप में हुई है, जो जिले के ही शीशगढ़ थाना क्षेत्र की रहने वाली हैं। दोनों बीएससी की छात्रा हैं।
थाना प्रभारी के मुताबिक पुलिस ने उनके पास से छह अंगूठियां, एक कंठी, एक मंगलसूत्र, एक ओम लाकेट, एक झाला और एक चेन बरामद की है। कुल बरामद सोने का वजन करीब आठ तोला आंका गया है, जिसकी अनुमानित कीमत 7.5 लाख रुपये है। दोनों आरोपियों को मंगलवार को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
पत्नी की मौत की खबर सुनकर घर लौट रहे पति की सड़क हादसे में मौत
उधर, मीरगंज थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौत हो गयी। जबकि उसका छोटा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। मृतक की पहचान बहराइच जिले के केसरगंज थानाक्षेत्र के रामूआपुर रघुवीर गांव के रहने वाले संजय और घायल युवक की पहचान उसके भाई रिंकू (22) के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक पंजाब में काम करने वाला संजय, पत्नी की मौत की खबर सुनकर जल्दबाजी में अपने छोटे भाई रिंकू के साथ बाइक से घर के लिए निकला था लेकिन रास्ते में ही सड़क हादसे में उसकी जान चली गयी।