सहारनपुर में आवारा कुत्तों का आतंक, 10 साल बच्चे को नोच-नोचकर मार डाला
सहारनपुर में मंगलवार शाम कुत्तों के झुंड ने 10 वर्षीय बच्चे को नोच-नोचकर मार डाला। घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई। 6 महीने में बच्चे को नोचकर मारने की यह दूसरी घटना है। कुत्तों के आतंक से ग्रामीण दहशत में है।

यूपी के सहारनपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां कोतवाली क्षेत्र के इस्लामनगर गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मंगलवार शाम कुत्तों के झुंड ने 10 वर्षीय बच्चे को नोच-नोचकर मार डाला। घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई। 6 महीने में बच्चे को नोचकर मारने की यह दूसरी घटना है। कुत्तों के आतंक से ग्रामीण दहशत में है।
इस्लामनगर निवासी मदन कश्यप का 10 वर्षीय बेटा पुरुषोत्तम घर के बाहर खेल रहा था। वह खेलते-खेलते जंगल की तरफ चला गया। वहां कुत्तों के एक झुंड ने पुरुषोत्तम पर हमला बोल दिया। वह कुत्तों से बचने के लिए मदद को चिल्लाया। उसकी चीख सुनकर आसपास के लोग डंडे लेकर मौके पहुंचे और बच्चे को कुत्तों से छुड़ाया, लेकिन तब तक पुरुषोत्तम की मौत हो चुकी थी। बच्चे की मौत की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर पहुंच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
बच्चे की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने बताया कि पुरुषोतम चार बहन भाइयों में सबसे छोटा था। इस मामले में रामपुर मनिहारान के प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि इस्लामनगर में कुत्तों ने बालक पुरुषोत्तम को नोंच-नोंचकर मार दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्ट के लिए भेजा है।