A call came from America at midnight police found old man who had disappeared from train within a few hours आधी रात अमेरिका से आई कॉल, ट्रेन से गायब बुजुर्ग को पुलिस ने कुछ घंटे में खोज निकाला, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़A call came from America at midnight police found old man who had disappeared from train within a few hours

आधी रात अमेरिका से आई कॉल, ट्रेन से गायब बुजुर्ग को पुलिस ने कुछ घंटे में खोज निकाला

असम से गुजरात जा रहे एक बुजुर्ग अचानक चलती ट्रेन से गायब हो गई। उनकी पत्नी ने अमेरिका में रहने वाली बेटी को कॉल कर जानकारी दी। बेटी ने इंटरनेट से नंबर निकाला और कानपुर के गोविंदनगर पुलिस को कॉलकर मदद मांगी। पुलिस फास्ट हुई और कुछ घंटे में बुजुर्ग को खोज निकाला।

Yogesh Yadav कानपुर दक्षिण, संवाददाताMon, 31 March 2025 09:15 PM
share Share
Follow Us on
आधी रात अमेरिका से आई कॉल, ट्रेन से गायब बुजुर्ग को पुलिस ने कुछ घंटे में खोज निकाला

हेलो..गोविंदनगर पुलिस, मैं अमेरिका के लॉस एंजलिस से बोल रही हूं। मेरे माता-पिता कामाख्या देवी के दर्शन कर ट्रेन से वापस घर गुजरात जा रहे थे। पिता आपके क्षेत्र में पड़ने वाले गोविंदपुरी स्टेशन में उतर गए हैं। ट्रेन दिल्ली की तरफ बढ़ रही है। मां ने सीट पर पापा को न देख जानकारी दी है। ये शब्द अमेरिका में रहने वाली विधि पंड्या ने गोविंदनगर इंस्पेक्टर के सीयूजी पर कहे। पुलिस एक्टिव हुई और रेलवे स्टेशन पहुंची। तलाश के दौरान बुजुर्ग स्टेशन के पास टहलते हुए मिले। पुलिस उन्हें थाने ले आई और उन्हें बैठाकर चाय पिलाई फिर उनकी बेटी को अमेरिका में सूचना दी। सुबह पत्नी टूंडला स्टेशन पर उतर कर कार से वापस थाने पहुंचीं और पति को साथ ले गईं।

गोविंदनगर इंस्पेक्टर प्रदीप सिंह ने बताया कि देर रात करीब ढाई बजे उनके नंबर पर इंटरनेशनल नंबर की कॉल आई। पहले लगा कोई साइबर ठग है। कॉल उठाने पर एक महिला ने बताया कि उसका नाम विधि पंड्या है। मेरे पिता कमलेश पंड्या ट्रेन से उतर गए हैं। मां सुनीता ट्रेन में ही हैं। बहुत रो रही हैं। मदद कीजिए।

ये भी पढ़ें:ईद की नमाज के बाद बवाल, मेरठ में दो पक्षों के बीच चले लाठी-डंडे, पथराव-फायरिंग

रात्रि ड्यूटी में तैनात दरोगा महेश पाल के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर स्टेशन भेजा गया। वहां पर तलाश शुरू की गई। नीली टीशर्ट पहने एक बुजुर्ग अंधेरे में खड़े थे। पूछने पर उन्होंने अपना नाम कमलेश पंड्या बताया। उन्हें थाने लाया गया। टूंडला में ट्रेन रुकने पर उनकी पत्नी कार से वापस शहर आईं और पति को ले गईं।

गुजरात से बेहतर है यहां की व्यवस्था

सुबह पति को लेने थाने पहुंची सुनीता ने पुलिस की तारीफ करती रहीं। बोलीं पति दिमागी रूप से मामूली अस्वस्थ हैं। जब नहीं दिखे तो लगा अब क्या होगा। हालांकि उत्तर प्रदेश की व्यवस्था गुजरात से भी अच्छी है। एक बार में सीयूजी नंबर उठाया। अमेरिका में मौजूद बेटी ने भी फोन कर धन्यवाद दिया।