A devotee from America offered a garland of dollars to Banke Bihari Maharaj the video is going viral बांके बिहारी महाराज को अमेरिका से आए भक्त ने चढ़ाई डॉलर वाली माला, वीडियो हो रहा वायरल, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsA devotee from America offered a garland of dollars to Banke Bihari Maharaj the video is going viral

बांके बिहारी महाराज को अमेरिका से आए भक्त ने चढ़ाई डॉलर वाली माला, वीडियो हो रहा वायरल

अमेरिका में रहने वाले एक भक्त ने वृंदावन के ठाकुर जी यानी बांके बिहारी महाराज को डॉलर से बनी माला भेंट की है। पंजाब के जालंधर के रहने वाले इस एनआरआई भक्त ने गुप्त दान के रूप में ठाकुर जी को माला भेंट की है। उन्होंने अपना नाम गुप्त रखने की भी गुजारिश की है।

Yogesh Yadav वृंदावन, हिन्दुस्तान संवादWed, 14 May 2025 08:33 PM
share Share
Follow Us on
बांके बिहारी महाराज को अमेरिका से आए भक्त ने चढ़ाई डॉलर वाली माला, वीडियो हो रहा वायरल

वृंदावन के बांकेबिहारी महाराज को भक्तों की तरफ से तरह तरह के उपहार भेंट किये जाते रहे हैं। मंगलवार को अमेरिका से आये एनआईआई भक्त ने ठाकुर जी को डॉलर से बनी माला भेंट की। बुधवार को डॉलर वाली माला पहने ठाकुरजी का वीडियो और फोटो भी वायरल हुआ। ठाकुर जी के यह भक्त भले ही इस समय अमेरिका में रह रहे हैं लेकिन वह पंजाब के जालंधर के रहने वाले हैं।

बांकेबिहारी महाराज इन दिनों फूलों के बंगला में विराजित होकर भक्तों को दर्शन दे रहे हैं। भक्तों की मांग पर उनके सहयोग से ही फूल बंगला सजाया जाता है। समय-समय पर भक्तों द्वारा आराध्य को सोने-चांदी जड़ित उपहार, वस्त्र तो कभी श्रृंगार का सामान भेंट किया जाता रहा है। मंगलवार को अमेरिका से आये भक्त ने ठाकुरजी के लिये सेवायत आशीष गोस्वामी को डॉलर से बनी माला भेंट की।

ये भी पढ़ें:वृंदावन के बांकेबिहारी मंदिर में ड्रेस कोड लागू, इन कपड़ों में प्रवेश पर रोक लगी

इसके बाद ठाकुरजी डॉलर से बनी माला पहने नजर आये। डॉलर वाली माला पहले ठाकुर जी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। आशीष गोस्वामी ने बताया कि भक्त ने यह गुप्त दान किया है। वह अपनी पहचान उजागर करना नहीं चाहते। जालंधर, पंजाब के रहने वाले हैं और कई वर्षों से अमेरिका में रह रहे हैं। पहले भी परिवार के साथ दर्शन को आते रहे हैं। मंगलवार को उनके द्वारा डॉलर से बनी माला भेंट की गई।