मुख्य मार्ग बाधित, जांच में फंसे चेयरमैन प्रतिनिधि
Kushinagar News - खड्डा क्षेत्र में आंधी और बारिश के कारण खड्डा-पडरौना मार्ग पर सड़क पर पेड़ गिर गया, जिससे घंटों तक आवागमन बाधित रहा। खड्डा चेयरमैन प्रतिनिधि दुर्गेश्वर वर्मा ने वन विभाग की मदद से पेड़ हटवाया। आंधी से...

खड्डा। खड्डा क्षेत्र में आंधी व पानी से खड्डा-पडरौना मार्ग पर बगहवाइनार के समीप सड़क पेड़ गिर गया। इससे आवागमन घंटों बाधित रहा। इस जाम में फंसे खड्डा चेयरमैन प्रतिनिधि दुर्गेश्वर वर्मा ने वन विभाग की टीम को बुलाकर सड़क पर गिरे पेड़ को कटवाकर आवागमन बहाल कराया। आंधी व पानी में पेड़ गिरने से खड्डा क्षेत्र की बिजली ब्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गयी। इससे रात्रि में बिजली मिलना मुश्किल हो गया है। खड्डा-पडरौना सहित मुख्य मार्ग पर दर्जनों पेड़ गिर गये। इससे दोनों तरफ का आवागमन बाधित हो गया। लोग अपना वाहन लेकर घंटों जाम में फंसे रहे। इसकी जानकारी मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच पेड़ की टहनियां कटवाते हुए जेसीबी लगाकर सड़क से पेड़ हटवाया।
खड्डा क्षेत्र के रामपुर जंगल में किसान जयप्रकाश जायसवाल, धर्मेन्द्र जायसवाल, शंकर सहित आदि किसानों की करीब पांच बीघा केले की फसल बर्वाद हो गई। वहीं पनियहवा चौराहे सहित आदि गांवों में आधा दर्जन लोगों का कटरैन व छप्पर उड़ गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।