ट्रैक्टर की टक्कर से घायल मजदूर की इलाज के दौरान मौत, चालक पर केस
Sambhal News - जुनावई क्षेत्र के कादराबाद नगलिया गांव में एक मजदूर प्रह्लाद की ट्रैक्टर की टक्कर से गंभीर घायल होने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना 12 मई को हुई थी और उसके बाद परिजनों ने बिना पुलिस को सूचित किए...

थाना जुनावई क्षेत्र के कादराबाद नगलिया गांव निवासी एक मजदूर की ट्रैक्टर की टक्कर से घायल होने के पांच दिन बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। यह हादसा ईंट भट्टे पर काम के दौरान हुआ था, जहां घायल को गुपचुप तरीके से मेडिकल कॉलेज अलीगढ़ में भर्ती कराया गया था। गुरुवार शाम उसकी मृत्यु हो गई, जिसके बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई अलीगढ़ में ही की गई। जानकारी के अनुसार, गांव कादराबाद नगलिया के रहने वाले 26 वर्षीय प्रह्लाद पुत्र मुरारी अपने छोटे भाई रामभजन के साथ संभल बॉर्डर के कादराबाद ईंट भट्टे पर मजदूरी करता था। बीते 12 मई को दोपहर करीब एक बजे सोनालिका ट्रैक्टर चालक ने तेज गति और लापरवाही से ईंट लादते समय प्रह्लाद को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना के बाद बिना पुलिस को सूचित किए परिजनों ने प्रह्लाद को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहाँ से गंभीर स्थिति में उसे अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। वहां लगातार चार दिन तक इलाज के बाद गुरुवार शाम करीब 6 बजे प्रह्लाद की मौत हो गई। अलीगढ़ पुलिस ने पंचनामा भरकर शव का मेडिकल कॉलेज में ही पोस्टमार्टम कराया। मृतक के छोटे भाई रामभजन ने शुक्रवार को थाना जुनावई में तहरीर देकर ट्रैक्टर चालक पर लापरवाही से वाहन चलाने और भाई की मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग की। इस पर थाना पुलिस सक्रिय हुई और चौकी प्रभारी सुधीर कुमार ने गांव पहुंचकर मामले की जानकारी जुटाई। गांव के बुजुर्ग हंसराज सिंह ने बताया कि प्रह्लाद और रामभजन के माता-पिता का वर्षों पहले निधन हो गया था। दोनों भाई अविवाहित थे और मजदूरी कर जीवन यापन करते थे। बड़े भाई प्रह्लाद की मौत के बाद रामभजन पूरी तरह अकेला हो गया है और सदमे में है। वह बार-बार अपने भाई को याद कर फफक उठता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।