130 लोगों से 80 लाख की जालसाजी कर चुका कबूतरबाज गिरफ्तार, गैंग का है मास्टरमाइंड
- इस गिरोह ने ‘शीतल ट्रेनिंग एंड ट्रेड स्टेट सेंटर’ नाम से जंगल कौड़िया में ऑफिस खोल रखा था। इसमें लोगों को पासपोर्ट, वीजा और फ्लाइट टिकट दिलाने का लालच देकर पैसे ऐंठे जाते थे। रोजगार की तलाश कर रहे युवा इस गैंग के चंगुल में आसानी से फंस जाते थे।

गोरखपुर की पीपीगंज पुलिस ने कबूतरबाजी गैंग पर शिकंजा कसने में बड़ी कामयाबी पाई है। पुलिस ने जंगल कौड़िया से कबूतरबाजी गैंग के मास्टरमाइंड अभयनाथ मौर्य उर्फ सौरभ पांडेय को धर दबोचा है। उस पर 10 हजार रुपए का इनाम था। अभयनाथ पर विदेश भेजने का झांसा देकर करीब 130 लोगों से 80 लाख रुपये की ठगी करने का आरोप है। पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया। कोर्ट के आदेश पर न्यायिक हिरासत में उसे जेल भेजा दिया गया है।
एसपी उत्तरी जितेंद्र कुमार ने बताया कि इस गिरोह ने ‘शीतल ट्रेनिंग एंड ट्रेड स्टेट सेंटर’ नाम से जंगल कौड़िया में ऑफिस खोल रखा था। इसमें लोगों को पासपोर्ट, वीजा और फ्लाइट टिकट दिलाने का लालच देकर पैसे ऐंठे जाते थे। रोजी-रोटी की तलाश कर रहे युवा इस गैंग के चंगुल में आसानी से फंस जाते थे।
विदेश में अच्छा रोजगार पाने की उम्मीद में युवक कहीं से रुपयों का इंतजाम कर गैंग के सदस्यों को सौंप देते थे। गैंग, इन युवाओं के साथ छल करता था। उन्हें न सिर्फ झूठे सपने दिखाता था बल्कि रुपए ऐंठने के बाद फर्जी कागजात, वीजा और यहां तक कि हवाई जहाज का फर्जी टिकट तक पकड़ा देता था।
42 पीड़ितों ने दर्ज कराई शिकायत
पीड़ितों को 17 और 18 अप्रैल 2024 की तारीख़ों के लिए हवाई यात्रा के टिकट दिए गए थे। लेकिन जब ये लोग एयरपोर्ट पहुंचे, तो उन्हें पता चला कि टिकट फर्जी है और वीजा भी फर्जी है। इसके बाद 42 पीड़ितों ने एकजुट होकर पीपीगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी। जांच में पता चला कि गिरोह का सरगना गगहा के हरिखोरा गांव में रहने वाला अभयनाथ मौर्य उर्फ सौरभ पांडेय है। इसके अलावा गगहा के चंदन (निकेतन नाम से सक्रिय) और खोराबार के निकेतन त्रिपाठी भी शामिल थे।