A new video of Ram Navami procession in Kanpur surfaced youths were seen vandalizing shops and vehicles कानपुर में रामनवमी शोभायात्रा का नया वीडियो आया सामने, दुकानों और वाहनों में तोड़फोड़ करते दिखे युवक, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़A new video of Ram Navami procession in Kanpur surfaced youths were seen vandalizing shops and vehicles

कानपुर में रामनवमी शोभायात्रा का नया वीडियो आया सामने, दुकानों और वाहनों में तोड़फोड़ करते दिखे युवक

रामनवमी पर शोभायात्रा को लेकर कानपुर में हुए हंगामे का एक और वीडियो सामने आया है। इसमें शोभायात्रा में शामिल युवक दुकानों पर पथराव करते और वाहनों में तोड़फोड़ करते दिखाई दे रहे हैं।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानTue, 8 April 2025 06:51 PM
share Share
Follow Us on
कानपुर में रामनवमी शोभायात्रा का नया वीडियो आया सामने, दुकानों और वाहनों में तोड़फोड़ करते दिखे युवक

कानपुर में रामनवमी पर निकाले गए शोभायात्रा जुलूस का एक और वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में शोभायात्रा में शामिल युवक दुकानों और वाहनों में तोड़फोड़ करते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर हालांकि तरह तरह के आरोप-प्रत्यारोप लग रहे हैं। हिंदुवादी संगठनों का कहना है कि शोभायात्रा पर पत्थर चलाने के बाद फैले आक्रोश के बाद का यह वीडियो हैं। वहीं कांग्रेस ने इस वीडियो को लेकर योगी सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस का कहना है कि शोभायात्रा में शामिल युवक मुस्लिम इलाके से गुजरते वक्त तोड़फोड़ कर रहे हैं। पुलिस ने शोभायात्रा को लेकर कई एफआईआर अब तक दर्ज की है। माना जा रहा है कि नया वीडियो सामने आने के बाद एक और एफआईआर दर्ज हो सकती है।

कांग्रेस ने नया वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है कि कानपुर में रामनवमी के दिन निकली शोभायात्रा में हुए कथित पथराव के मामले में कुछ हिन्दू संगठनों ने मुस्लिम समुदाय पर आरोप लगाया था। पुलिस ने इन आरोपों का खण्डन किया है। उसी मामले में एक दूसरा वीडियो सामने आया है। जिसमें शोभायात्रा में शामिल लोग मुस्लिम इलाके से गुजरते वक़्त तोड़फोड़ करते नज़र आ रहे हैं। हिन्दू-मुस्लिम कर-करके राजनीतिक रोटी सेंकने वाली सरकार में ऐसी अराजकता भरी तस्वीरें तो सामने आएंगी ही। अगर ये निकम्मे ऐसी सियासत न करें तो इनकी राजनीतिक गाड़ी ही नहीं चल पाएगी।

ये भी पढ़ें:बुलडोजर पर रार; शोभायात्रा में नई परंपरा पर हंगामा, पुलिस से भिड़े भाजपा नेता

अभी तक पुलिस रामनवमी पर जुलूस में शरारत करने, तय मानक से अधिक आवाज पर डीजे बजाने समेत अन्य आरोपों में पुलिस ने ताबड़तोड़ नौ मुकदमे दर्ज किए हैं। इसमें रावतपुर, मूलगंज, चकेरी, फजलगंज और पनकी में पुलिस ने 45 नामजद और 140 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया है। रावतपुर में तीन मुकदमे दर्ज, पनकी में दो, मूलगंज में दो, चकेरी और फजलगंज में एक-एक मुकदमा दर्ज किया गया है। मूलगंज में शोभायात्रा के दौरान पत्थरबाजी की अफवाह फैलाने, रावतपुर में जूता फेंकने, शोभायात्रा को रोकने, पुलिस से झड़प व हाथापाई करने जैसे कई गंभीर आरोपों में मुकदमे दर्ज किए गए हैं। मूलगंज पुलिस अफवाह फैलाने वाले यू-ट्यूबर की तलाश कर रही है।

ये भी पढ़ें:रामनवमी का डीजे उतरवाने पर हंगामा, थाने पहुंचे हिंदूवादी संगठन; जमकर नारेबाजी

पहली एफआईआर

दरोगा शैलेंद्र कुमार के मुताबिक वह दोपहर करीब ढाई बजे अशोक वाटिका चौराहा पर मौजूद थे तभी उन्हें सूचना मिली कि ब्रह्मदेव चौराहा की ओर से आ रही शोभा यात्रा पर राकेश व सीमा सिंह ने अपने सहयोगियों के साथ जूता फेंककर व्यवधान उत्पन्न किया है। राजा नाम के युवक को पकड़ लिया। जिस पर भड़के उपद्रवी पुलिस के साथ गाली गलौज व धक्का मुक्की कर अपने साथी को छुड़ा ले गए। दरोगा शैलेंद्र ने तीन नामजद समेत 30 अज्ञात के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

दूसरा मुकदमा

दरोगा राजेश के मुताबिक बकरमंडी तिराहा से उठने वाले जुलूस में मानक से अधिक साउंड सिस्टम का प्रयोग हो रहा था। समिति के सदस्य राजा, मोहित, आयुष, शांतनु, अन्नू, जीतू, रजत, रामअवतार, महेंद्र, साहिल, अभिषेक, आदर्श, प्रिंस, मसूक व पार्षद नीरज पुलिस के साथ गाली गलौज कर जाम लगा कर बैठ गए। साथियों को छुड़ा ले गए। दरोगा ने 16 नामजद समेत 90 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

तीसरा मुकदमा

दरोगा करुणाशंकर के मुताबिक मसवानपुर चौराहे की मुख्य सड़क के दोनों तरफ दीवारनुमा 146 साउंड बक्सों को लगाकर अवरोध उत्पन्न किया गया। विरोध करने पर राजा, ऋषि, जितेंद्र, शंकर पासी, जगत सिंह, दीपक ठाकुर, सीमा सिंह, रिंकू सैनी, सुमित, राकेश श्रीवास्तव व आयुष शुक्ला पुलिस के साथ धक्का-मुक्की व गाली गलौज करने लगे। 11 नामजद समेत 20 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।

चौथा मुकदमा

रतनपुर चौकी इंचार्ज के मुताबिक वह ड्यूटी कर रहे थे। शोभा यात्रा में लोडर में दो से अधिक डीजे रखकर तेज ध्वनि में बजा रहे थे। पुलिस के साथ धक्का-मुक्की हो गई। डीजे संचालक मोनू सिंह व दीपक तिवारी और उनके सहयोगियों पर रिपोर्ट दर्ज की है।

पांचवां मुकदमा

पनकी मंदिर चौकी इंचार्ज श्रवण तिवारी ने बताया कि गंगागंज मैदान में डीजे पर दो से ज्यादा लाउडस्पीकर जा रहे थे। रोकने पर लोगों ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी। अंकित व अन्य लोगों के खिलाफ सेवन सीएलए समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की।

छठा मुकदमा

मूलगंज के दरोगा रामानन्द की तहरीर के मुताबिक जुलूस में शासन के आदेश के बावजूद दो से अधिक स्पीकर तेज आवाज में बज रहे थे। पुलिस से धक्का-मुक्की व अभद्रता करने लगे। डीजे चालक अजमीन और लोडर चालक पिंटू भाग निकले। रिपोर्ट दर्ज हुई।

सातवां मुकदमा

मिश्री बाजार में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई थी। एक युवक घायल हो गया था। लोगों का कहना था कि उसे पत्थर लगा हैै, पुलिस का तर्क था कि पत्थर ऊपर से चलता तो सिर पर लगता। माहौल बिगाड़ने के प्रयास में अज्ञात पर कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

आठवां और नौवां मुकदमा

सनिगवां चौकी के दरोगा सुशील के मुताबिक आयोजकों और डीजे संचालक तेज आवाज में डीजे बजा रहे थे। डीजे संचालक श्याम, करन वीरेंद्र, राजेंद्र, ओम, मनोज और वीरेंद्र शामिल थे। फजलगंज डीजे संचालक सागर जायसवाल पर मुकदमा दर्ज हुआ है।