एक हजार रुपए फाइन के बाद कार में भी हेलमेट लगाकर ड्राइविंग, वीडियो वायरल, जांच का आदेश
यूपी के बिजनौर में एक हजार रुपए फाइन लगने के बाद कार में भी हेलमेट लगाकर ड्राइविंग का वीडियो वायरल हो रहा है। एएसपी ने फाइन लगाने की जांच का आदेश दिया है।

सोशल मीडिया पर गुरुवार को एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति हेलमेट लगाकर कार चला रहा है। वीडियो धामपुर के एक बाल रोग विशेषज्ञ के मैनेजर की बताई गई। ट्रैफिक पुलिस ने बिना हेलमेट कार का एक हजार रुपये का चालान काट दिया था। इस पर विरोध स्वरूप व्यक्ति कार में हेलमेट लगाकर चल रहा था। हालांकि एएसपी के आदेश के बाद चालान निरस्त कर दिया गया है।
धामपुर निवासी बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. लोकेंद्र सिंह के पास बुधवार को एक मैसेज आया, जिसमें उनकी कार का एक हजार रुपये का चालान काटा गया था। चालान का मैसेज देख वह चौंक गए। डा. लौकेंद्र सिंह ने ट्रैफिक पुलिस से मिले मैसेज की जांच की तो पता लगा कि उनकी कार का हेलमेट न पहनने की वजह से चालान किया गया है। बताया कि चालान मंगलवार दोपहर करीब एक बजे चांदपुर में काटा गया जबकि उनकी कार उस दौरान अस्पताल में ही खड़ी थी, जिसकी सीसीटीवी फुटेज भी है।
चिकित्सक के मैनेजर ने जब ट्रैफिक पुलिस से संपर्क साधा तो आरोप है कि उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया। इससे नाराज मैनेजर भूपेंद्र सिंह गुरुवार को कार में हेलमेट लगाकर निकले, जिसका वीडियो सोशल मीडियो पर काफी तेजी से वायरल हो गया। उधर, चिकित्सक का आरोप है कि चांदपुर ट्रैफिक पुलिस ने किसी बाइक का चालान काटते वक्त उनकी गाड़ी का नंबर ऑनलाइन दर्ज कर दिया, जिससे उनको दिक्कत उठानी पड़ रही है। उधर, एएसपी धर्म सिंह मार्छाल का कहना है मामला संज्ञान में आया है। जांच के बाद चालान को निरस्त कर दिया गया है। कार हेलमेट लगाकर चलाने की कोई आवश्यकता नहीं है।
यह पहला मामला नहींं है। इससे पहले भी इसी तरह की शिकायतें लोगों की तरफ से आई हैंं। जब से फोटो खींचकर चालान हो रहा है इस तरह की शिकायतें आम हैं। जो लोग थोड़ा जागरूक हैं, वह शिकायत करते हैं लेकिन बहुत ज्यादा लोग शिकायत करते ही नहीं है। यही कारण है कि बड़ी संख्या में चालान तो होते हैं लेकिन लोग उसे भरते नहीं हैं। पिछले साल सरकार ने चालान रद करने का बड़ा फैसला भी लिया था।