Dr B R Ambedkar University Final Date for Semester Exam Form Submission on April 5 आज तक भरे जाएंगे विवि में फॉर्म, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsDr B R Ambedkar University Final Date for Semester Exam Form Submission on April 5

आज तक भरे जाएंगे विवि में फॉर्म

Agra News - -डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में चल रही है प्रक्रिया -पांच अप्रैल है परीक्षा फॉर्म

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराFri, 4 April 2025 08:59 PM
share Share
Follow Us on
आज तक भरे जाएंगे विवि में फॉर्म

-डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में चल रही है प्रक्रिया -पांच अप्रैल है परीक्षा फॉर्म भरने की विश्वविद्यालय में अंतिम तिथि

आगरा, वरिष्ठ संवाददाता।

डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में सेमेस्टर परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की शनिवार को अंतिम तिथि होगी। विवि राष्ट्रीय शिक्षा नीति(एनईपी) के परीक्षा फॉर्म विलंब शुल्क के साथ पांच अप्रैल तक भरवा रहा है। यह समय सीमा एक बार अंतिम तिथि बढ़ाने के बाद हुई है।

विवि ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत संचालित हो रहे स्नातक और परास्नातक के परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया चल रही है। विवि संबद्ध महाविद्यालयों के स्नातक स्तर पर द्वितीय, चतुर्थ और षष्ठम सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म भरवाएगा। वहीं परास्नातक स्तर पर द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के फार्म भरवा रहा है। विवि बीए, बीएससी, बीकॉम और एमए, एमएससी, एमकॉम के 2.90 लाख से अधिक छात्रों के परीक्षा फॉर्म पांच अप्रैल तक भरवाएगा। हालांकि अंतिम दिन सिर्फ वही कॉलेज अपने यहां के छात्रों के फॉर्म भर सकेंग, जिन्होंने दो अप्रैल तक छात्रों के बैच बनाकर परीक्षा शुल्क जमा कर दी होगी। परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओमप्रकाश के अनुसार सम सेमेस्टर परीक्षा के लिए कॉलेजों को फॉर्म भरने के लिए विवि की ओर से दूसरी बार समय दिया गया है। कॉलेजों को पांच अप्रैल तक का समय दिया गया है। यदि अब कॉलेज फॉर्म नहीं भरते है, तो ऐसे कॉलेजों पर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।