चौबीस घंटे में फिर मुठभेड़, दो हिस्ट्रीशीटर गोकश गोलियों से घायल
Agra News - सहावर थाना क्षेत्र में पुलिस और गोकशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान दो बदमाश घायल हो गए और तीन फरार हो गए। पुलिस ने कांबिंग की और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की। घायलों को अस्पताल भेजा गया। एसपी ने...

सहावर थाना क्षेत्र में एसओजी, सर्विलांस व थाना पुलिस की टीम की गोकशों से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए। जबकि तीन फरार हो गए। अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम ने जंगल में कांबिंग की। घायलों को अस्पताल भेजा गया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को एसपी ने 25 हजार रुपये की धनराशि से पुरस्कृत करने की घोषणा की है। एसपी अंकिता शर्मा ने बताया कि सीओ सहावर शाहिदा नसरीन के नेतृत्व में थाना सहावर पुलिस, एसओजी एवं सर्विलांस टीम ने गोकशी की सूचना पर कार्रवाई की। टीमों ने देर रात थाना सहावर क्षेत्र के गांव फरीदपुर जंगल से मुठभेड़ के दौरान दो गोकशों को गिरफ्तार किया। इस दौरान इमरान उर्फ पलुआ पुत्र मुशीर खान निवासी कुरैशी मोहल्ला थाना सहावर, तौशीफ पुत्र मटरु निवासी मोहल्ला काजी थाना सहावर ने पुलिस पर फायरिंग भी की। इसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। इसमें दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। जबकि तीन आरोपी अंधेरे की वजह से भाग गए। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कांबिंग भी की, लेकिन उनका पता नहीं चल सका।
जानकारी मिलने पर एसपी अंकिता शर्मा ने भी घटना स्थल का मुआयना किया। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। एसपी ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध पूर्व से गोकशी, गैंगस्टर एक्ट के गंभीर मामले दर्ज हैं। आरोपी शातिर गोकश व सहावर से गैंगस्टर में नामजद हैं। उन्होंने पुलिस टीम को उत्साहवर्धन के लिए 25 हजार रुपये के पुरस्कार की घोषणा की है। आरोपियों से पुलिस ने दो बैल, दो तमंचा, तीन जिंदा, चार खोखा कारतूस, दो बाइक, गोकशी के उपकरण बरामद किए हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में सहावर इंस्पेक्टर प्रवेश राणा, सर्विलांस प्रभारी निरीक्षक प्रेमपाल सिंह, एसओजी प्रभारी विनय शर्मा शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।