आगरा में चौराहे पर अवैध वसूली में सिपाही भेजा जेल
Agra News - चौराहों पर ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए एसएसपी ने स्पेशल फोर्स बनाई। बिजलीघर पर इसी स्पेशल फोर्स का एक सिपाही अवैध वसूली करा रहा था। सोमवार को इसका वीडियो वायरल हुआ। एसएसपी अमित पाठक ने सिपाही...

चौराहों पर ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए एसएसपी ने स्पेशल फोर्स बनाई। बिजलीघर पर इसी स्पेशल फोर्स का एक सिपाही अवैध वसूली करा रहा था। सोमवार को इसका वीडियो वायरल हुआ। एसएसपी अमित पाठक ने सिपाही इरफान को गिरफ्तार कराया। उसके खिलाफ मुकदमा लिखाया और जेल भिजवा दिया। देर शाम कार्रवाई की जानकारी ने पुलिस के होश उड़ा दिए। एसएसपी ने कार्रवाई के बाद यह चेतावनी दी है कि शिकायत मिली तो यही कार्रवाई होगी।
वीडियो में सिपाही बिजलीघर चौराहे पर ठेलवालों से वसूली कर रहा था। एक प्राइवेट युवक भी उसके साथ था। एसएसपी अमित पाठक के पास जैसे ही वीडियो पहुंचा उन्होंने संज्ञान ले लिया।
चौकी इंचार्ज नरेंद्र शर्मा को तलब किया। चौकी इंचार्ज ने बताया कि वीडियो पंद्रह दिन पुराना हो सकता है। सिपाही को शिकायत पर चौराहे से हटा दिया गया था। वह रविवार को भी चौराहे पर आया था। ऐसी खबर है। पिछले पंद्रह दिन से सिपाही की ड्यूटी पुरानी मंडी चौराहे पर थी। उसका नाम इरफान है। एसपी सिटी अनुपम सिंह को जांच सौंपी गई थी। कुछ ही देर में एसपी सिटी ने अपनी जांच रिपोर्ट सौंप दी। उसी के आधार पर देर शाम सिपाही को थाने बुलाया गया। रकाबगंज थाने में चौकी इंचार्ज आगरा फोर्ट ने सिपाही के खिलाफ रंगदारी वसूलने का मुकदमा लिखाया। उसी मुकदमे में उसे जेल भेज दिया गया। कार्रवाई ने पुलिस कर्मियों के होश उड़ा दिए हैं। एसएसपी ने अधीनस्थों से साफ बोल दिया है कि अब गंभीर शिकायतों पर निलंबन और लाइन हाजिर की कार्रवाई नहीं होगी। मुकदमे लिखे जाएंगे। वे सुधर जाएं। अपनी कार्यप्रणाली बदल लें। जो जिम्मेदारी दी गई है पूरी ईमानदारी से उसे निभाएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।