Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsUnder-19 Girls District Cricket Championship Team C Triumphs Over Team A
उमा चौधरी के पांच विकेट से जीती टीम सी
Agra News - अंडर-19 बालिका डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट चैम्पियनशिप में टीम सी ने टीम ए को हराया। टीम सी ने 40 ओवर में 202 रन बनाए, जिसमें श्वेता ने 31 रन बनाए। टीम ए 26.5 ओवर में 76 रन पर आउट हो गई। उमा चौधरी ने 5 विकेट...
Newswrap हिन्दुस्तान, आगराWed, 14 May 2025 08:35 PM

अंडर-19 बालिका डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट चैम्पयनशिप में बुधवार को टीम ए और टीम सी के बीच मुकाबला हुआ। टॉस जीतकर टीम सी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में 8 विकेट पर 202 रन बनाए। श्वेता ने 31, श्रुति गौड़ व माधवी सोलंकी ने 27-27 रन बनाए। टीम ए के लिए सुरक्षा व भारती सिंह ने 3-3 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम ए 26.5 ओवर में 76 रन पर ढेर हो गई। सुरक्षा ने 19, वंशिका ने 17 रन बनाए। टीम सी के लिए उमा चौधरी ने 5, सलोनी तोमर ने 3 विकेट लिए। प्लेयर ऑफ द मैच उमा चौधरी को चुना गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।