प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गैंग रेप पीड़िता के परिवार से मिलेंगे
Agra News - उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय बुधवार को गैंग रेप पीड़ित युवती और उसके परिवार से मुलाकात करेंगे। वह मंगलवार की शाम कासगंज पहुंचेंगे और बुधवार सुबह पीड़ित परिवार से मिलेंगे। कांग्रेस के...

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय बुधवार को गैंग रेप पीड़ित युवती व उसके परिवार से मुलाकात करेंगे। मंगलवार की शाम को वह कासगंज पहुंचेंगे। शहर में रात्रि विश्राम के बाद बुधवार की सुबह पीड़ित परिवार से मुलाकात करने जाएंगे। सोमवार को कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष मनोज पांडेय ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष का कार्यक्रम लखनऊ से जारी हो गया है। प्रदेश अध्यक्ष अजय राय मंगलवार की शाम पांच बजे लखनऊ से चलकर नौ बजे कासगंज पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे। बुधवार की सुबह नौ बजकर 30 बजे पीड़ित परिवार से मुलाकात होगी। कांग्रेस के पदाधिकारी व सदस्य भी उनके साथ रहेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।