Akhilesh targets Yogi Prime Minister directly asking officers No trust in Lucknow now on varanasi gangrape लखनऊ पर भरोसा नहीं, अफसरों से अब सीधे प्रधानमंत्री पूछ रहे हैं, अखिलेश का योगी पर निशाना, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Akhilesh targets Yogi Prime Minister directly asking officers No trust in Lucknow now on varanasi gangrape

लखनऊ पर भरोसा नहीं, अफसरों से अब सीधे प्रधानमंत्री पूछ रहे हैं, अखिलेश का योगी पर निशाना

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को शुक्रवार को एक बार फिर केंद्र की मोदी और यूपी की योगी सरकार के बीच मतभेद के आरोप लगाने का मौका मिल गया। वाराणसी में गैंगरेप पर प्रधानमंंत्री मोदी के अफसरोंं से सीधे जानकारी लेने पर अखिलेश ने योगी सरकार पर निशाना साधा है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानFri, 11 April 2025 04:31 PM
share Share
Follow Us on
लखनऊ पर भरोसा नहीं, अफसरों से अब सीधे प्रधानमंत्री पूछ रहे हैं, अखिलेश का योगी पर निशाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर थे। इस दौरान प्लेन से उतरते ही रनवे पर पुलिस कमिश्नर, मंडलायुक्त और जिलाधिकारी से पिछले दिनों हुए गैंगरेप को लेकर जानकारी ली। आरोपियों पर सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया। पीएम मोदी का इस तरह से अफसरों से सीधे और अकेले में बातचीत करना प्रदेश की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी सपा को कानून व्यवस्था को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधने का मौका दे गया। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इसे लेकर योगी सरकार पर हमला बोल दिया। अखिलेश ने कहा कि दिल्ली को लखनऊ पर भरोसा नहीं है। प्रधानमंत्री का सीधे अफसरों से पूछताछ करना तो राज्य सरकार की पोल खोल रहा है।

अलीगढ़ में मीडिया से बात करते हुए अखिलेश ने कहा कि वाराणसी में हुई यह गैंगरेप की घटना पहला मामला नहीं है। इससे पहले बीएचयू में आईआईटी की छात्रा से भी इसी तरह की वारदात हुई थी। उस वारदात में तो जितने भी आरोपी पकड़े गए सभी बीजेपी के लोग थे। प्रधानमंत्री का किसी गैंगरेप पर अधिकारियों से सीधे पूछताछ करना तो कानून व्यवस्था पर ही ऊंगली उठाता है। अखिलेश ने एमएलए नंद लाल गुर्जर का बिना नाम लिए कहा कि भाजपा का ही एक विधायक फटे कपड़ों में घूम रहा है। फटे कपड़ों में ही अयोध्या दर्शन करने गया था। वह तो अधिकारियों को ही चैलेंज कर रहा है। यहां तक कहा कि दूध पीया हो तो...।

ये भी पढ़ें:मोदी ने वाराणसी एयरपोर्ट पर लैंड करते ही कमिश्नर से गैंगरेप केस का हिसाब मांगा

अखिलेश यादव अक्सर केंद्र की मोदी और यूपी की योगी सरकार के बीच मतभेद का आरोप लगाते रहे हैं। वह डबल इंजन के आपस में ही टकराने की बातें भी करते रहते हैं। प्रधानमंत्री ने गैंगरेप को लेकर वाराणसी के तीनों अधिकारियों से जानकारी ली तो उन्हें अपनी बातों को दोहराने का फिर से मौका मिला है। दरअसल इसी हफ्ते वाराणसी में एक 19 साल की लड़की के साथ छह दिनों तक 23 युवकों ने गैगरेप किया था। पुलिस ने इस मामले में दस लोगों को अभी तक गिरफ्तार किया है। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में इस तरह की घटना सोशल मीडिया पर छाई रही। इसी को लेकर पीएम मोदी ने वाराणसी पहुंचते ही एयरपोर्ट के रनवे पर अधिकारियों से जानकारी ली और आरोपियों पर सख्त एक्शन का निर्देश दिया है।