अखिलेश-केशव में वार-पलटवार, सपा मुखिया ने गवर्नमेंट सर्वेंट कहा तो डिप्टी CM बोले-मुझे गाली दें या अपमान करें
- अखिलेश यादव ने महोबा में डिप्टी सीएम पर तंज कसते हुए उन्हें गवर्नमेंट सरवेंट कहा तो डिप्टी सीएम ने भी इसका जवाब दिया।' डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में लिखा कि आप मुझे गाली दें या अपमान करें, लेकिन मैं आपके लिए हमेशा आदरसूचक शब्दों का ही उपयोग करूंगा।

यूपी की सियासत में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बीच अक्सर वार-पलटवार चलता रहता है। अब एक बार फिर उनके बीच ऐसा ही कुछ देखने को मिला है। सोमवार को जहां अखिलेश यादव ने महोबा में डिप्टी सीएम पर तंज कसते हुए उन्हें सरकारी नौकर (गवर्नमेंट सरवेंट) कहा तो डिप्टी सीएम ने भी इसका जवाब दिया। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उन पर तंज कसते हुए कहा था कि 'वह क्या बनना चाहते थे और क्या बनकर रह गए।' इस पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर एक पोस्ट में अखिलेश यादव का उल्लेख करते हुए कहा कि आप मुझे गाली दें या अपमान करें, लेकिन मैं आपके लिए हमेशा आदरसूचक शब्दों का ही उपयोग करूंगा।
अखिलेश यादव रविवार को रविवार को सांसद अजेंद्र सिंह लोधी के पुत्र अमन नारायण और वधु शिवांगी को आर्शीर्वाद देने महोबा स्थित सांसद के गांव कनकुआं पहुंचे थे। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सरकार पर जमकर हमला बोला। डिप्टी सीएम को शासकीय सेवक बताया कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार में अपराध बढ़ रहा है। चारों ओर लूट मची हुई है। भाजपा पर तंज कसते हुए कहा अधिकारी कर्मचारी और संगठन सब मिलकर प्रदेश को लूट रहे है। अब जनता इन्हें विदा करने की तैयारी पर है। 2027 के विधान सभा चुनाव में बीजेपी की सबसे बड़ी हार की भविष्यवाणी करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता अब भारतीय जनता पार्टी से उब चुकी है। मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि काला चश्मा पहनकर होली खेलने वालों का अब समय हो गया। सीएम को वित्त मंत्री खन्ना गन्ना की कहानी सुनाते है।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि होली पर प्रदेश भर में जगह-जगह ताबड़तोड़ गोलियां चली लोगों की जान भी गई पुलिस वालों को भी दौड़ाकर पीटा गया। वित्त मंत्री के क्षेत्र में भी पुलिस के साथ पथराव किया गया। मूंगफली तौल के नाम पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए भी उन्होंने जमकर हमला बोला। कहा कि मूंगफली तौल में हुए भ्रष्टाचार में सरकार और बीजेपी के लोग शामिल रहे है। सरकार ने जिस तरह डायल 100 से डायल 112 कर दिया उसी प्रकार पुलिस ने अपने रेट बदल दिए। भाजपा अध्यक्षों की सूची पर कहा कि चुनाव के पहले यह सूची बदल जाएगी। अखिलेश लगभग दो घंटा तक गांव में रहे बाद में इटावा के लिए रवाना हो गए।
केशव मौर्य का पलटवार
सपा मुखिया अखिलेश यादव के इस वार पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को पलटवार किया। सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर एक पोस्ट में उन्होंने लिखा- ' सपा अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी, आप मुझे गाली दें या अपमान करें, लेकिन मैं आपके लिए हमेशा आदरसूचक शब्दों का ही उपयोग करूंगा। परंतु याद रखें, आपके अपमान और तुष्टिकरण की राजनीति का जवाब यूपी की जनता देगी। पिछड़े वर्ग और गरीब आपकी साइकिल पंचर कर सपा को ‘समाप्तवादी पार्टी’ बना देंगे! सच्चाई यह है कि आपको कभी भी कोई मजबूत पिछड़ा नेता सहन नहीं होता। आपका PDA (परिवार डबलपमेंट एजेंसी) केवल धोखेबाजी है। अगर आप वास्तव में छत्रपति शिवाजी महाराज के समर्थक होते, तो औरंगज़ेब का महिमामंडन करने वाला विधायक अबू आज़मी अब तक सपा से बाहर होता!'