alert on al qaeda connection of sambhal suspect lodged in pakistan jail many more are missing investigation intensified पाक जेल में बंद संभल के संदिग्‍ध के अलकायदा कनेक्‍शन पर अलर्ट, कई और हैं गायब; जांच तेज, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़alert on al qaeda connection of sambhal suspect lodged in pakistan jail many more are missing investigation intensified

पाक जेल में बंद संभल के संदिग्‍ध के अलकायदा कनेक्‍शन पर अलर्ट, कई और हैं गायब; जांच तेज

  • संभल के उस्‍मान को पाकिस्‍तान में गिरफ्तार किया गया है। संभल पुलिस के मुताबिक यह जानकारी पाकिस्‍तान के विदेश मंत्रालय की ओर से दी गई है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि रविवार को उस्‍मान के परिवार के सदस्‍यों सहित एक दर्जन से अधिक लोगों से पूछताछ की गई है।

Ajay Singh हिन्दुस्तानMon, 17 Feb 2025 05:51 AM
share Share
Follow Us on
पाक जेल में बंद संभल के संदिग्‍ध के अलकायदा कनेक्‍शन पर अलर्ट, कई और हैं गायब; जांच तेज

पाकिस्‍तान की लाहौर जेल में बंद संभल के संदिग्‍ध मोहम्‍मद उस्‍मान के अलकायदा कनेक्‍शन को लेकर एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। संभल से कई और युवा गायब हैं। इस मामले में जांच और पूछताछ का सिलसिला तेज हो गया है। संभल के उस्‍मान को पाकिस्‍तान में गिरफ्तार किया गया है। संभल पुलिस के मुताबिक यह जानकारी पाकिस्‍तान के विदेश मंत्रालय की ओर से दी गई है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को उस्‍मान के परिवार के सदस्‍यों सहित एक दर्जन से अधिक लोगों से पूछताछ की गई है। यह जांच विदेश मंत्रालय के निर्देशों के अनुसार की जा रही है।

संभल के पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि प्राथमिक जांच से पता चला है कि उस्मान 2012 से लापता था। 2015 में, दिल्ली की स्पेशल सेल ने उस पर आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया था, लेकिन उसे पकड़ा नहीं गया। दिल्ली पुलिस ने उसे 2016 में भगोड़ा घोषित कर दिया था। उस्मान अपने सहयोगियों के साथ AQIS (भारतीय उपमहाद्वीप में अल कायदा) में शामिल हो गया था। दीपा सराय के उनके एक सहयोगी मौलाना आसिम उमर के बारे में पहले बताया गया था कि वह 23 सितंबर, 2019 को अफगानिस्तान के हेलमंद प्रांत में अमेरिकी ड्रोन हमले में मारा गया था।

ये भी पढ़ें:संभल से 12 साल पहले गायब उस्मान पाकिस्तानी जेल में मिला, अल कायदा से कनेक्‍शन

अब उस्‍मान के लाहौर की जेल में बंद होने की जानकारी सामने आई है. वह पाकिस्तान कैसे पहुंचा, इसकी जांच की जा रही है। पुलिस उसके कनेक्शन का पता लगाने की भी कोशिश कर रही है। उस्मान के परिवार के सदस्यों ने पुलिस को बताया कि लगभग 13 साल पहले, वह यह कहकर घर से निकला था कि वह एयर कंडीशनर मरम्मत पाठ्यक्रम के लिए दिल्ली जा रहा है, लेकिन वह कभी नहीं लौटा। उस्मान के भाई फुरमान ने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि उनका भाई पाकिस्तान में कैसे पहुंचा। उसे दाढ़ी के साथ दिखाने वाली एक तस्वीर पाकिस्तान से भेजी गई थी, हालांकि जब वह लापता हुआ था तो उनकी दाढ़ी नहीं थी। फुरमैन ने बताया कि उसका भाई अविवाहित था और जब वह गायब हुआ तो उसकी दाढ़ी नहीं थी। उन्हें दिखाई गई मौजूदा तस्वीर में उनकी काफी बढ़ी हुई दाढ़ी दिख रही है। उसने यह भी कहा कि उस्मान के तीन भाई हैं - उनमें से एक दुबई में काम करता है, और दो ड्राइवर हैं। जब वे बच्चे थे तब उनकी मां का निधन हो गया और 2012 में उनके पिता की मृत्यु हो गई।

फुरमान ने यह भी कहा कि उस्मान ने अपनी हाई स्कूल की शिक्षा हिंद इंटर कॉलेज से पूरी की थी। बताया कि दिल्ली जाने से पहले उस्मान ने पासपोर्ट भी हासिल कर लिया था। दिल्ली से, वह कई बार घर आया लेकिन 2012 के बाद कभी वापस नहीं लौटा या परिवार से संपर्क नहीं किया। दिल्ली पुलिस उसके बारे में पूछताछ करने के लिए कई बार इलाके का दौरा कर चुकी थी। पाकिस्तानी जेल में दर्ज उस्मान का विवरण इस प्रकार है-उस्मान के पिता का नाम खुर्शीद हुसैन है। वह 46 साल का है। उसकी हाइट 5 फीट 7 इंच है। उसकी आंखों और बालों का रंग काला है। उनके बाएं अंगूठे पर कट का निशान है। जब गिरफ्तार किया गया, तो वह 'सामान्य स्वास्थ्य' स्थिति में पाया गया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस मामले में स्थानीय जांच जारी है और सभी तथ्य सामने आने के बाद एक रिपोर्ट तैयार की जाएगी जिसे संबंधित अधिकारियों के साथ साझा की जाएगी।

संभल से वर्षों से गायब हैं कई युवक

संभल से गायब होने का मामला अकेले मोहम्मद उस्मान का नहीं है। संभल से कई युवक वर्षों से लापता हैं और लौटकर नहीं आए हैं। परिवार के लोगों को भी गायब युवकों के बारे में कोई जानकारी नहीं है। मोहम्मद उस्मान का मामला सामने आने के बाद खुफिया एजेंसियां सतर्क हो गई हैं और जांच कर रही हैं कि कहीं अन्य लापता युवक भी आतंकी संगठनों से तो नहीं जुड़े हैं।

ये भी पढ़ें:क्‍या संभल की मुन्‍नी को पाकिस्‍तान में मिलेगा कोई बजरंगी भाईजान?

दिल्ली पुलिस कई बार कर चुकी है तलाश

मोहम्मद उस्मान की तलाश में दिल्ली पुलिस कई बार संभल पहुंची थी, लेकिन वह कभी उनके हाथ नहीं लगा। अब उसके लाहौर की जेल में बंद होने की खबर से मामला फिर गरमा गया है। उस्मान के परिवार में उसके दो भाई विदेश में रहते हैं, जबकि छोटा भाई संभल में ऑटो पार्ट्स की दुकान चलाता है। परिवार को भी उस्मान के आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के आरोपों पर आश्चर्य है। मोहम्मद उस्मान के पाकिस्तान में पाए जाने के बाद भारतीय सुरक्षा एजेंसियां और दिल्ली पुलिस अब इस मामले की गहन जांच में जुट गई हैं। अब सवाल उठता है कि क्या संभल से गायब हुए अन्य युवक भी आतंकवादी संगठनों से जुड़े हैं? जांच एजेंसियों की सक्रियता से जल्द ही इस रहस्य से पर्दा उठ सकता है।